- Home
- States
- Uttar Pradesh
- 4 साल के मासूम की मौत पर दर्द से क्यों तड़प उठे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
4 साल के मासूम की मौत पर दर्द से क्यों तड़प उठे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ
कन्नौज(Uttar Pradesh). यूपी के कन्नौज में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां बुखार से पीड़ित एक चार वर्षीय मासूम का इलाज डॉक्टरों ने इस लिए नहीं किया क्योंकि उन्हें शक था कि उसे कोरोना है। इलाज के अभाव में मासूम की मौत हो गई जिसके बाद पिता का बेटे को लेकर रोते हुए भावुक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होने के बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। पिता ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था। इस वीडियो को सीएम योगी ने भी स्वतः संज्ञान लेते हुए सख्त तेवर अपनाए हैं।

रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव मिश्रीपुर निवासी प्रेमचंद्र ने अपने बेटे अनुज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। कुछ देर बाद बच्चे की मौत हो गई थी।
परिजनों ने रोते हुए अस्पताल के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था। इसके बाद सीएमएस डॉ. यूसी चतुर्वेदी ने जिला अस्पताल के शव वाहन से बच्चे के शव को घर भिजवाया था।
मासूम के शव के साथ बिलखते हुए उसके पिता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस मामले को संज्ञान में लेने से स्वास्थ्य महकमे और प्रशासन में अफरातफरी का माहौल है। डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने एसडीएम सदर को जांच सौंपते हुए दो सदस्यीय टीम बना दी है।
शासन ने स्वास्थ्य महकमे में कई तबादले किए हैं। इनमें जिला अस्पताल के सीएमएस यूसी चतुर्वेदी का नाम भी है। लोग इसके पीछे की वजह बच्चे की मौत से जोड़ कर देख रहे हैं।
सचिव वी. हेकाली सिमौमी ने प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. शक्ति बसु को संयुक्त जिला अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।