- Home
- States
- Uttar Pradesh
- दो युवकों ने बच्चे के पेट में भर दी ऐसी हवा, फट गई आंतें और हो गई मौत, पढ़िए शॉकिंग कहानी...
दो युवकों ने बच्चे के पेट में भर दी ऐसी हवा, फट गई आंतें और हो गई मौत, पढ़िए शॉकिंग कहानी...
पीलीभीत (Uttar Pradesh) । मजाक-मजाक में कम्प्रेशर (वैक्यूम क्लीनर) से एक किशोर के प्राइवेट पार्ट में हवा भर दी, जिससे उससे उसकी आंत फट गई। वहीं, हैरान करने वाले इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के गुरुनानक राइस की है।

घर खर्च न चलने पर करता था मजदूरी
14 साल का लड़का कक्षा 9 का छात्र था। उसके पिता को कुछ दिनों पहले चोट लग गई थी, जिसके चलते घर का खर्च चलाना मुश्किल हो गया था। ऐसे स्थिति में वह अपने पिता की जगह गुरुनानक राइस मिल में मजदूरी करने जाता था।
गांव के ही दो युवकों ने किया जानलेवा मजाक
राइस मिल में उसके साथ गांव के ही चार युवक भी काम करते थे। आरोप है कि लंच के समय गांव के दो युवकों ने मजाक-मजाक में उसे पकड़ लिया। इसके बाद वैक्यूम क्लिनर से उसके प्राइवेट पार्टी में हवा भर दी, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।
चिकित्सकों ने बताया-फट गई थी आंत
किशोर की हालत गंभीर होने बिगड़ने पर आनन-फानन में उसे पूरनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने कहा कि हवा की वजह से उसकी आंत फट गई।
पिता की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ केस
डॉक्टरों ने नाबालिग का इलाज करने की कोशिश की, लेकिन उसकी हालत में सुधार न आने पर पर उसे बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।