- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कोरोना से मरे शख्स के भाई को क्वारंटाइन कराने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला, पुलिस पर फायरिंग, योगी सख्त
कोरोना से मरे शख्स के भाई को क्वारंटाइन कराने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला, पुलिस पर फायरिंग, योगी सख्त
| Published : Apr 15 2020, 04:01 PM IST / Updated: Apr 15 2020, 06:17 PM IST
कोरोना से मरे शख्स के भाई को क्वारंटाइन कराने पहुंची मेडिकल टीम पर हमला, पुलिस पर फायरिंग, योगी सख्त
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र के नवाबपुरा का रहने वाले एक शख्स हाल ही में दिल्ली से लौटा था। इसके बाद उसकी तबियत बिगड़ी तो उसे तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया था। 9 अप्रैल को उसका सैंपल लिया गया तो पता चला कि, वह कोरोना से संक्रमित है। इसी बीच 13 अप्रैल को उसकी मौत हो गई।
26
इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने परिवार व आसपास के 53 लोगों की सैंपलिंग की। इसमें से 17 कोरोना पॉजीटिव पाए गए। इसके बाद इस क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया। तब से स्वास्थ्य विभाग की टीम डोर-टू-डोर सर्वे कर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही थी। आज स्वास्थ्य टीम मृतक के भाई को क्वारंटाइन कराने के लिए गई थी।
36
इलाके में दाखिल होते ही घरों की छतों से महिलाओं व पुरुषों ने स्वास्थ्य टीम व पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव देखकर स्वास्थ्य टीम के साथ रहे चार पुलिसकर्मी मौके से भाग निकले। भीड़ ने एक डॉक्टर एचसी मिश्र को बंधक बना लिया। एक टेक्नीशियन को पथराव में गंभीर चोटें आई हैं। एक सिपाही भी घायल हुआ है। सूचना पाकर मौके पर एसपी सिटी अमित कुमार आनंद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।
46
सूचना के अनुसार अभी भी इलाके में पुलिस टीम पर लगातार पथराव हो रहा है। पुलिस टीम ने घरों में तलाशी लेना शुरू किया था जिसके बाद फिर से पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया गया। हांलाकि इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
56
मौके से पांच महिलाओं व सात पुरुषों को हिरासत में लिया गया। लेकिन कुछ देर बाद अचानक उमड़ी भीड़ ने फिर से पुलिस पर पथराव कर दिया। फायरिंग की गई। एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि, हालात को काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। आरोपियों पर कठोर कार्रवाई होगी। घायल स्वास्थ्यकर्मी व सिपाही को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
66
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है दोषी व्यक्तियों द्वारा की गई राजकीय सम्पत्ति के नुकसान की भरपाई उनसे सख़्ती से की जाएगी। जिला पुलिस प्रशासन ऐसे उपद्रवी तत्वों को तत्काल चिन्हित करे और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा के साथ उपद्रवी तत्वों पर पूरी सख्ती बरतें ।