- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मंदिर में पुजारी-उसके चेलों ने आंगनबाड़ी वर्कर से किया गैंगरेप, टूटा पैर-फटा फेफड़ा..पढ़ें हैवानियत की दास्तां
मंदिर में पुजारी-उसके चेलों ने आंगनबाड़ी वर्कर से किया गैंगरेप, टूटा पैर-फटा फेफड़ा..पढ़ें हैवानियत की दास्तां
- FB
- TW
- Linkdin
जांच में यह बात सामने आ रही है कि आंगनबाड़ी सहायिका हर दिन की तरह रविवार को भी मंदिर में पूजा करने गई थीं। आरोप है कि जहां मंदिर के पुजारी, उनके एक चेले और ड्राइवर ने महिला से दुष्कर्म किया। इसके बाद हत्या कर दी थी।
पीड़ित पक्ष का आरोप है देर रात पुजारी की जीप से दरिंदे शव को मृतका के दरवाजे पर फेंककर चले गए। वहीं, कुएं में गिरने की झूठी कहानी बताने लगे। इतना ही नहीं,17 घंटे बाद भी महिला की लाश घर के बाहर पड़ी रही और शिकायत के बावजूद पुलिस सोती रही। सोमवार की सुबह मृतका के रिश्तेदार खुद थाने पहुंचे। जिनसे कहा गया कि पुलिस पहुंच रही है।
पहले मामले को दबाने में जुटी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आज दोपहर बाद पैनल में पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान खुद डॉक्टर हैरान रह गए। जिसकी रिपोर्ट सामने आते ही हड़कंप मच गया और 17 घंटे मामले को ठंडे बस्ते में डालने वाली पुलिस एक्शन में आ गई।
(घटना स्थल की तस्वीर)
उघैती पुलिस ने धर्मस्थल के पुजारी सत्यनारायण दास, मेवली निवासी वेदराम और यशपाल के खिलाफ हत्या व दुष्कर्म के आरोप में एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
(आरोपी पुजारी ने इसी कुएं में गिरने की सुनाई थी कहानी)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला के साथ गैंगरेप किया गया था। इसके बाद उसके प्राइवेट पार्ट में रॉड डाली गई, जिससे अंदरूनी हिस्सा फट गया। उसकी बाईं सातवीं पसली टूटी हुई मिली और बायां फेफड़ा भी फटा हुआ था। इसके अलावा उसका बायां पैर टूटा हुआ मिला है। उसके शरीर का सारा खून बह जाने से उसकी मौत हो गई।
(इसी मकान के अंदर था कुआ)
कयास लगाया जा रहा है कि महिला के प्राइवेट पार्ट में रॉड डाली गई थी। इससे उसका खून बहने लगा। खून रोकने के लिए उसके प्राइवेट पार्ट में कपड़ा और रुई ठूंस दी थी। हालांकि महिला के सारे कपड़े खून से लथपथ मिले थे।