- Home
- States
- Uttar Pradesh
- CM योगी को बम से मारने की धमकी देने वाले का बड़ा खुलासा, कहा- 1 करोड़ रुपये देने का किया था वादा
CM योगी को बम से मारने की धमकी देने वाले का बड़ा खुलासा, कहा- 1 करोड़ रुपये देने का किया था वादा
लखनऊ (Uttar Pradesh) । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपी कामरान से यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है। इस दौरान उसने बड़ा खुसासा किया है। एक अधिकारी के मुताबिक कामरान ने बताया कि उसे सीएम योगी आदित्यनाथ को धमकी देने के बदले एक करोड़ रुपये देने का वादा किया गया था। हालांकि उसने अभी यह नहीं बताया है कि पैसों का ऑफर देने वाला शख्स कौन है और कहां का रहने वाला है। बता दें कि कामरान को को एसटीएफ ने मुंबई से गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए ले आई है। कामान मुंबई के स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी निवासी कामरान (25) अमीन मांडवी मुंबई 3 में रहता था। लेकिन, वहां की बिल्डिंग में मरम्मत का काम चल रहा है। उसने सिर्फ पांचवी तक पढ़ाई की, फेल होने के बाद स्कूल नहीं गया। वह झावेरी बाजार मे सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था।
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी पुलिस 112 के कंट्रोल रूम पर 21 मई की रात करीब ढ़े बारह एक वॉट्सएप मैसेज आया था. यह मैसेज 8828453350 मोबाइल नंबर से आया था। इसमें लिखा गया था 'CM योगी को बम से मारने वाला हूं।
मैसेज में आगे लिखा था कि सीएम योगी आदित्यनाथ मुसलमानों के जान के दुश्मन हैं। शुरुआती जांच के बाद इंस्पेक्टर गोमतीनगर की तरफ से थाने में एफआईआर लिखवा दी।
जांच में यह बात सामने आई कि मुंबई के स्वदेशी मिल कंपाउंड न्यू महाडा कॉलोनी निवासी कामरान (25) अमीन मांडवी मुंबई 3 में रहता था। आरोपी के पिता टैक्सी चलाते थे। जिनकी 2 माह पूर्व मौत हो गई।
आरोपी कामरान दो भाई है। बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। मम्मी शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी अभी कुछ नहीं करती। एक बहन है, जो मेहंदी की क्लासेज कर रही है। जिसका यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है।
आरोपी कामरान दो भाई है। बड़ा भाई इमरान अमीन खान मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है। मम्मी शिरीन अमीन खान पहले टीचर थी अभी कुछ नहीं करती। एक बहन है, जो मेहंदी की क्लासेज कर रही है। जिसका यूपी में कोई रिश्तेदार नहीं है।
यूपी एसटीएफ ने आरोपी कामरान को स्थानीय अदालत ने उसे ट्रांजिट रिमांड में भेजते हुए यूपी एसटीएफ के हवाले कर दिया है।
कामरान की गिरफ्तारी के बाद भी पुलिस को धमकी भरी कॉल आई थी। इस कॉल पर कहा गया कि जिसे गिरफ्तार किया है, उसे छोड़ दो वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा। हालांकि देर रात महाराष्ट्र एटीएस ने धमकी देने वाले 20 साल के युवक को नासिक से गिरफ्तार कर लिया था।