शादी के दौरान दुल्हन की मौत, कोरोना के डर से किसी डॉक्टर ने नहीं लगाया हाथ
कन्नौज (Uttar Pradesh) । शादी की खुशियां बीती रात मातम में बदल गई। शादी के दौरान बीमार हुई दुल्हन का इलाज कोरोना वायरस के संक्रमण की डर से नहीं किया जा सका, जिसके चलते इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई। वहीं, मायूस दूल्हा शादी की आधी रश्म पूरा करने के बाद भी बिन दुल्हन बारात लेकर लौट गया। वहीं, गांव में एक पिता के सपने उस समय अरमान बनकर ही रह गए जब डोली की जगह उसे अपनी बेटी की विदाई अर्थी पर करनी पड़ी। इस घटना के बाद आस-पास के गांव में भी मातम पसरा हुआ है। यह घटना ठठिया थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गांव की है।

कन्नौज के ठठिया थाना क्षेत्र के भगतपुरवा गांव निवासी राज किशोर बाथम की बेटी विनीता की शादी कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद के अमरुहिया गांव के निवासी संतोष के बेटे संजय के साथ होनी थी। (प्रतीकात्मक फोटो)
शादी वाले घर में चारों तरफ खुशियां थीं। दूल्हा संजय बारात लेकर भगतपुरवा गांव पहुंचा। शादी की रस्में निभाई जा रही थी। इसी बीस अचानक दुल्हन विनीता की तबीयत खराब हो गई।(प्रतीकात्मक फोटो)
परिवार वाले बीमार विनीता को प्राइवेट अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने कोरोना के डर से इलाज करने से मना कर दिया, फिर मेडिकल कालेज ले गए। जहां प्राथमिक उपचार कर कानपुर रेफर कर दिया गया। (प्रतीकात्मक फोटो)
कानपुर में भी कोरोना की डर से डॉक्टरों ने इलाज से इनकार कर दिया। इलाज के अभाव में विनीता ने दम तोड़ दिया। विनीता की मौत की खबर घर आते ही कोहराम मच गया। (प्रतीकात्मक फोटो)
मौत की सूचना मिलने पर दुखी दूल्हे संजय को बिना दुल्हन बारात वापस ले जानी पड़ी। एसपी अमरेंद्र प्रसाद सिंह का कहना है कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि मौत की वजह क्या रही है। (प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।