- Home
- States
- Uttar Pradesh
- क्वारंटाइन सेंटर में पहुंची दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए सात फेरे, अफसरों ने दिया उपहार
क्वारंटाइन सेंटर में पहुंची दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए सात फेरे, अफसरों ने दिया उपहार
- FB
- TW
- Linkdin
दिल्ली के रहने वाले बाबूराम ने अपनी बेटी राधा की शादी 19 मई को अजीतमल के सिकरोड़ी गांव निवासी संतोष के बेटे श्रीकांत के साथ तय की।
22 मार्च को बेटी के साथ पक्के की रस्म करने संतोष कुमार के घर पहुंचे थे। जहां संतोष के बेटे श्रीकांत के साथ उनकी रस्म होनी थी। इसी बीच लॉकडाउन हो गया और बाबूराम बेटी और अपने परिवार के साथ इसी गांव में फंस गए।
लड़की वालों ने सोचा था कि लॉकडाउन खत्म होने के बाद वापस दिल्ली जाकर शादी की तैयारियां करेंगे। लेकिन, लॉकडाउन बढ़ता गया। श्रीकांत भी बाहर नौकरी कर रहा था। उन लोगों को लगा कि अब शादी की तारीख आगे बढ़ानी पड़ेगी। लेकिन, श्रीकांत मुंबई से लौट आया।
श्रीकांत के लौटने के बाद उसे विद्या दीप पब्लिक स्कूल में 14 दिनों के लिए क्वारंटीन कर दिया गया। 19 मई की तारीख नजदीक आ रही थी। घरवालों ने प्रशासन से शादी के तय मुहूर्त में शादी करने की अनुमति मांगी तो अधिकारी राजी हो गए।
तय तिथि पर एसडीएम रमेश यादव भी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। यहां स्कूल के प्रबंधक सुधीर गुप्ता व प्रिंसिपल गोपाल डे भी मौजूद रहे। राधा और श्रीकांत ने एक दूसरे को माला डाली।
एसडीएम ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया। वर और वधू दोनों के मुंह पर मास्क लगा था।
एसडीएम ने बताया कि इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। सभी ने दूर से वर-वधू को आशीर्वाद और उपहार दिए। दोनों ने एक दूसरे को जयमाला पहनाया और फिर फेरे भी लिए।