संभल में बस और गैस टैंकर की टक्कर,आठ लोगों की मौत, 25 से अधिक यात्री घायल
संभल (Uttar Pradesh) । आगरा-मुरादाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह सवा 10 बजे बड़ा हादसा हुआ। अलीगढ़ डिपो की सरकारी बस और गैस के टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी की आधी बस पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कैंटर का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। मौके पर बस में सवार आठ लोगों की मौत हो गई। जबकि 25 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना धनारी थाना क्षेत्र के मानकपुर मढैया के पास आज सुबह सवा दस बजे के करीब हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी बम जैसा धमाके की आवाज दूर तक सुनाई दी। आसपास के लोगों को कोहरे में कुछ दिखाई नहीं दिया। इससे चीख पुकार से अफरातफरी मच गई।
लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके के नजारे ने सबको स्तब्ध कर दिया। बस के अंदर लोग मरे पड़े थे। कुछ पहिये के नीचे दबे हुए थे।
बताते हैं कि कैंटर गैस लेकर अलीगढ़ की तरफ से मुरादाबाद जा रहा था। जबकि, सरकारी बस मुरादाबाद से अलीगढ़ जा रही थी। मानकपुर की मढैया के निकट कैंटर ने गन्ना लदी ट्राली से साइड लिया।
मुरादाबाद की तरफ से अलीगढ़ जा रही सरकारी बस से गैस टैंकर की सीधी टक्कर हो गई। इसके बाद अफरातफरी मच गई।
हादसे में अब तक मृत 8 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं। हालांकि मौत का आंकड़ा अभी बढ़ सकता है। 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हादसे का कारण घटना कोहरा भी बताया जा रहा है। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख जताया है। साथ ही घायलों के बेहतर इलाज कराने का निर्देश अधिकारियों को दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।