- Home
- States
- Uttar Pradesh
- चेतन चौहान का सियासी सफर, पहले सांसद फिर 13 साल बाद बने MLA, योगी कैबिनेट में मिली थी ये जिम्मेदारी
चेतन चौहान का सियासी सफर, पहले सांसद फिर 13 साल बाद बने MLA, योगी कैबिनेट में मिली थी ये जिम्मेदारी
- FB
- TW
- Linkdin
पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के करीबी माने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान 13 साल बाद 2017 के विधानसभा चुनाव लड़ा था। भाजपा ने उन्हें अमरोहा जिले की नौगांव सादात सीट से टिकट दिया था जहां से वह जीते और यूपी सरकार में मंत्री बनाए गए थे। उनके पास सरकार में सैनिक कल्याण, होमगार्ड, पीआरडी और नागरिक सुरक्षा मंत्रालय था।
चेतन चौहान ने अमरोहा सीट से 1991 में लोकसभा चुनाव भाजपा के टिकट लड़ा और वे वहां से सांसद चुने गए थे। इसके बाद एक बार फिर 1996 में बीजेपी ने उन्हें इसी मैदान में चुनावी जंग के लिए उतारा। लेकिन, इस बार वे जीत दर्ज नहीं करा पाए थे। 1998 में चेतन चौहान एक बार फिर सांसद चुने गए।
साल 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने अपनी किस्मत आजमाई। लेकिन, हार का सामना करना पड़ा। फिर 13 साल बाद भाजपा के टिकट पर 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा और वह बीजेपी ने उन्हें अमरोहा जिले की नौगांव सादात सीट चुनाव जीतकर योगी सरकार में मंत्री बनाए गए।
Chetan Chauhan
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद चेतन चौहान ने कहा था कि अमरोहा की जनता ने दो बार मुझपर विश्वास जताकर संसद में भेज चुकी है। मैं यहां की जनता का कर्जदार हूं। कैबिनेट मंत्री बनने के बाद जिले में विकास की गंगा बहा दूंगा।
बता दें कि चौहान ने साल 1969 में टेस्ट डेब्यू किया और 1981 में उन्होंने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेला। चेतन चौहान भारतीय क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज भी रह चुके हैं। चौहान ने 40 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 2084 रन बनाए। गौर करने वाली बात यह भी है कि चेतन चौहान ने एक भी टेस्ट शतक नहीं जड़ा। चेतन चौहान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 हजार रन बनाए। चेतन चौहान की अपनी क्रिकेट अकादमी भी थी।