एमएससी करने के बाद संन्यासी बने थे सीएम योगी , जानिए पूरे परिवार की कहानी
लखनऊ (Uttar Pradesh) । यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज निधन हो गया। उनका उपचार दिल्ली के एम्स में चल रहा था। आज हम आपको सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके परिवार से जुड़ी कई बातें बता रहे हैं। जी हां पांच बार सांसद बनने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ एमएससी करने के बाद संन्यासी हुए थे। उनके पिता फॉरेस्ट रेंजर के पद से 1991 में रिटायर होने के बाद से गांव में रह रहे थे। 1992 में योगी आदित्यनाथ अपना परिवार छोड़कर गोरखपुर महंत अवैद्यनाथ के पास चले गए थे। सीएम योगी चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को पंचूर गांव, पौढी गडवाल, उत्तराखंड में एक राजपूत परिवार में हुआ था। (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट फॉरेस्ट रेंजर थे और माता सावित्री देवी गृहणी। सीएम योगी चार भाई और तीन बहनों में दूसरे नंबर पर हैं। उनके दो भाई कॉलेज में नौकरी करते हैं, जबकि एक भाई सेना की गढ़वाल रेजिमेंट में सूबेदार हैं। (फाइल फोटो)
सीएम योगी ने 1989 को ऋषिकेश के भरत मंदिर इंटर कॉलेज से 12वीं पास की और 1992 में हेमवती नंदन बहुगुणा गडवाल विश्वविद्यालय से गणित में बी.एसी की। इसी कॉलेज से उन्होंने एमएससी भी की। (फाइल फोटो)
1992 में योगी गोरखपुर आए। महंत अवैधनाथ से दीक्षा ली। 1994 में संन्यासी बन गए। महंत अवैधनाथ के निधन के बाद बाद योगी को गोरखनाथ मंदिर का महंत बना दिया गया। (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ 1998 में पहली बार गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट से चुनाव लड़े और जीत गए थे। 12वीं लोकसभा चुनाव में वो सबसे कम उम्र के सांसद थे, उस समय उनकी उम्र केवल 26 वर्ष की थी। (फाइल फोटो)
1998 से लेकर मार्च 2017 तक योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से सांसद रहे। 2017 में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा सीट से लगातार 5 बार सांसद चुने गए हैं। (फाइल फोटो)
सीएम योगी आदित्यनाथ हिंदू युवा वाहिनी के संस्थापक भी हैं, हिंदू युवा वाहिनी संगठन हिन्दू युवाओं का सामाजिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रवादी समूह है। (फाइल फोटो)
बता दें कि आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया। उनका उपचार दिल्ली के एम्स में चल रहा था। (फाइल फोटो)