- Home
- States
- Uttar Pradesh
- लॉकडाउन में खराब हुई हालत, कराटे चैंपियन को मांगकर खाना पड़ रहा; मिस्टर इंडिया सब्जियां बेचने को मजबूर
लॉकडाउन में खराब हुई हालत, कराटे चैंपियन को मांगकर खाना पड़ रहा; मिस्टर इंडिया सब्जियां बेचने को मजबूर
लखनऊ(Uttar Pradesh). देश में कोरोना संकट को देखते हुए लॉकडाउन किया गया है। लॉकडाउन में आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सभी प्रतिष्ठान बंद हैं। ऐसे में काफी लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। लॉकडाउन की मार कई विश्वस्तर के खिलाड़ी भी झेलने को मजबूर हैं। ट्रेनिंग देने और जिम चलाने वाले खिलाड़ी पिछले दो महीने से खाली बैठे हैं। लॉकडाउन बढ़ने के बाद इन्हें नहीं पता कि हालात कब सही होंगे। इनमें से कुछ को परिवार की मदद लेनी पड़ रही है, तो कुछ ने दूसरा काम शुरू कर दिया है। ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जो लॉकडाउन में बेहद संघर्षपूर्ण जिन्दगी जी रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
लॉकडाउन ने लोगों को अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है।रोजी-रोटी के लिए लोग बेहाल हैं। देश के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनका इस लॉकडाउन में बुरा हाल है। हम बॉडी बिल्डिंग में मिस इंडिया का खिताब जीत चुके संदीप कुमार, कराटे चैम्पियन हनी गुर्जर और शूटिंग में अर्जुन एवार्ड पा चुकी राजकुमारी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं । इस लॉकडाउन ने जहां इनके बुलंद जोश को ठंडा कर दिया है वहीं आर्थिक समस्या ने इनका मनोबल तोड़ दिया है।
मप्र एकेडमी की पहली अर्जुन अवॉर्डी शूटर राजकुमारी राठौर इंदौर के निजी स्कूल में शूटिंग सेंटर चलाती हैं। 17 इंटरनेशनल मेडल जीत चुकी राजकुमारी स्पोर्ट्स टीचर के तौर पर 50 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देती हैं। लॉकडाउन के कारण उनकी दो माह से सैलरी नहीं मिली है। अब हालत ये है कि वह पिता और भाई की मदद से घर चला रही हैं। राजकुमारी का कहना है कि मुझे सरकार से कोई मदद नहीं मिली। सरकार से अनुमति मिलने के बाद फिर से बच्चों की ट्रेनिंग शुरू करूंगी। अभी उन्हें ऑनलाइन ट्रेनिंग देती हूं।
बॉडीबिल्डिंग में दिव्यांग कैटेगरी में मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडीबिल्डर संदीप साहू रायपुर के रहने वाले हैं। उनका परिवार अब पूरी तरह उनके पेरेंट्स पर निर्भर है। संदीप का जिम बंद है जो उनकी आजीविका का एकमात्र साधन था। उन्हें अब खुद को फिट रखने का संकट आ गया है। रायपुर निवासी संदीप ने नेशनल चैंपियनशिप में 13 गोल्ड मेडल जीते हैं। संदीप ने कहा- घर चलाने के लिए अब सब्जी बेचूंगा, जिससे घरेलू जरूरतें पूरी कर सकूं।
लॉकडाउन ने लोगों को अर्थव्यवस्था को पटरी से उतार दिया है।रोजी-रोटी के लिए लोग बेहाल हैं। देश के ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं जिनका इस लॉकडाउन में बुरा हाल है। हम बॉडी बिल्डिंग में मिस इंडिया का खिताब जीत चुके संदीप कुमार, कराटे चैम्पियन हनी गुर्जर और शूटिंग में अर्जुन एवार्ड पा चुकी राजकुमारी के बारे में आपको बताने जा रहे हैं । इस लॉकडाउन ने जहां इनके बुलंद जोश को ठंडा कर दिया है वहीं आर्थिक समस्या ने इनका मनोबल तोड़ दिया है।