- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मां बनने के बाद पुलिसकर्मी की मौत, कोरोना की वजह से 5 घंटे तक गाड़ी में पड़ी रही लाश
मां बनने के बाद पुलिसकर्मी की मौत, कोरोना की वजह से 5 घंटे तक गाड़ी में पड़ी रही लाश
आगरा (Uttar Pradesh) । कोरोना वॉरियर और कानपुर में तैनात सिपाही विनीता ने आगरा स्थित अपने ससुराल में बेटी को जन्म दिया। चिकित्सकों ने एहतियातन कोरोना के जांच के लिए सैंपल लेकर भेजा। इधर चार दिन बाद जांच रिपोर्ट आती की महिला की मौत हो गई। वहीं, परिवार के लोगों ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर पर शव को गाड़ी में ही छोड़कर रोने लगे। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के इंतजार में परिवार के लोग पांच घंटे तक शव रखे रहे।

मैनपुरी निवासी विनीता यादव की शादी तीन साल पहले ईश्वर नगर के रहने वाल रवि यादव के साथ हुई थी। विनीता कानपुर के बिल्हौर थाने में तैनात थी। वह दो अप्रैल को अवकाश लेकर ससुराल सिकंदरा थाना क्षेत्र के ककरेठा स्थित ईश्वरनगर आई थी।
विनीता का जिला अस्पताल में उनका नार्मल प्रसव हुआ। विनीता के घर नवजात के आने से खुशियां छाई थीं। एहतियातन कोरोना के लिए सैम्पल लेकर महिला सिपाही को घर भेज दिया गया था। सुबह अचानक तबियत बिगड़ गई। घर वाले एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल इलाज के लिए भटकते रहे।
गाड़ी में ही विनीता की मौत हो गई। इसी बीच फोन आया कि विनीता कोरोना पॉजिटिव मिली है। डॉक्टर्स की टीम उन्हें लेने आ रही है। परिजनों ने जवाब दिया कि विनीता अब इस दुनिया में नहीं रहीं।
मामला कोरोना का था इसलिए शव गाड़ी में छोड़ घर वाले अपने आशियाने के सामने गली में विलाप करने लगे। महिला सिपाही का शव 5 घंटे घर के सामने गाड़ी में पड़ा रहा।
डीएम तक मामला पहुंचा तो उन्होंने डॉक्टर्स की टीम भेजी। कोविड 19 के नियमों के तहत शव का अंतिम संस्कार हो रहा है, लेकिन एक कोरोना योद्धा की मौत सबको रुला गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।