- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कालेज के कमरे में मिला युवती का शव, हाथ थे बंधे और मुंह में भरा था कपड़ा; हैवानियत बयां कर रहा था मंजर
कालेज के कमरे में मिला युवती का शव, हाथ थे बंधे और मुंह में भरा था कपड़ा; हैवानियत बयां कर रहा था मंजर
- FB
- TW
- Linkdin
मामला सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के इटवा मार्ग पर एकड़ेगवा चौराहा के पास स्थित आदर्श संस्कृत महाविद्यालय का है। ग्राम प्रधान चंद्रपाल शुक्ला के घर बारात आनी थी। बारातियों को ठहराने के लिए महाविद्यालय के कमरों की सफाई की जा रही है।
पहली मंजिल के एक कमरे की सफाई के लिए उसे खोला गया तो तेज बदबू आई। लोगों ने देखा कि उसी कमरे के एक कोने में युवती की लाश पड़ी थी। युवती की उम्र करीब 20- 22 साल की बताई जा रही है।
कमरे के दरवाजे पर लगा ताला भी टूटा हुआ था। थोड़ी देर में ग्रामीण जुट गए। सूचना पुलिस को दी गई। एसओ गोल्हौरा शमशेर बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और फॉरेंसिंक टीम को बुलाया। उन्होंने बताया कि युवती से दुष्कर्म की भी लोगों ने आशंका जताई गई है।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आसपास के जिलों के थानों से पिछले सप्ताह में 20-22 साल की युवती की गुमशुदगी दर्ज कराने की जानकारी मांगी गई। एएसपी मायाराम वर्मा ने बताया कि शव की पहचान कराने में जुटी पुलिस को पता चला कि मृतका पड़ोस के गांव की रहने वाली है जो दो दिन पूर्व घर से लापता हो गई थी। घटना दो से तीन दिन पूर्व की लग रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से कई तथ्यों की जानकारी मिलेगी।
मामले की पड़ताल के लिए फारेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया गया। फारेंसिक टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। काफी मशक्कत के बाद मृतका की पहचान हो पाई, अब परिजनों से पुलिस पूछताछ कर रही है ।