- Home
- States
- Uttar Pradesh
- दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ यूं सेलिब्रेट किया 34वां बर्थडे, PHOTOS
दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ यूं सेलिब्रेट किया 34वां बर्थडे, PHOTOS
| Published : Jan 05 2020, 11:35 PM IST / Updated: Jan 06 2020, 03:36 PM IST
दीपिका ने एसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ यूं सेलिब्रेट किया 34वां बर्थडे, PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
16
लखनऊ पहुंची दीपिका पादुकोण ने ऐसिड अटैक सर्वाइवर्स के साथ जन्मदिन मनाने के साथ ही फोटो खिंचवाई। एसिड सर्वाइवर्स के साथ जन्मदिन मनाते हुए वह काफी खुश नजर आईं। उनके साथ ऐक्टर विक्रांत मेसी और लक्ष्मी अग्रवाल भी थे।
26
दीपिका पादुकोण की अपकमिंग फिल्म 'छपाक' ऐसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर अधारित है। दीपिका इस फिल्म से प्रॉडक्शन में डेब्यू कर रही हैं। उन्होंने कहा कि ये फिल्म उनके लिए काफी खास है। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। जानकारों का मानना है कि ये फिल्म दीपिका के लिए काफी अहम है।
36
दीपिका पादुकोण अपने पति और ऐक्टर रणवीर सिंह के साथ लखनऊ पहुंची थी। इससे पहले ऐक्ट्रेस दीपिका ने एयरपोर्ट पर एक फैन के साथ केक काटकर बर्थडे मनाया।दीपिका पादुकोण के साथ लखनऊ पहुंचे रणवीर सिंह को फैंस ने घेर लिया। फैंस ने दोनों स्टार्स के साथ सेल्फी लीं। इस दौरान दोनों मुस्कुराते हुए दिखे।
46
दीपिका पादुकोण बॉलिवुड की टॉप ऐक्ट्रेसस में से एक हैं, इसमें तो कोई शक नहीं। बीते कुछ साल में उन्होंने अपने आप को ऐक्टिंग और मेहनत के दम पर साबित किया।
56
दोपहर से ही उमड़ी भीड़ शाम को अभिनेता व दीपिका के पति रणवीर सिंह के आने से और उत्साहित हो गई। गुलाब का गुलदस्ता लिए पहुंचे रणवीर सिंह ने गर्मजोशी के साथ दीपिका को जन्मदिन की बधाई दी। शीरोज हैंगआउट की ओर से इस खास मौके के लिए विशेष तैयारी की गई थी।
66
फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के प्रमोशन के लिए कलाकारों ने कोई कसर नहीं छोड़ी है।इस फिल्म में लखनऊ की कुंती सोनी, अलीगढ़ की जीतू शर्मा, बिजनौर की बाला प्रजापति और हरियाणा की ऋतु सैनी काम कर रही हैं।