- Home
- States
- Uttar Pradesh
- प्यार की निशानी ताजमहल में पत्नी का हाथ थामकर घूमे ट्रंप, कुछ इस तरह नजर आए बेटी दामाद
प्यार की निशानी ताजमहल में पत्नी का हाथ थामकर घूमे ट्रंप, कुछ इस तरह नजर आए बेटी दामाद
आगरा (Uttar Pradesh). अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ ताज महल पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले पत्नी मेलानिया के साथ फोटो खिंचवाई। उसके बाद ताज के विजिटर बुक में मैसेज लिखा। आमतौर पर इस बुक में ताज घूमने के बाद मैसेज लिखा जाता है, लेकिन ट्रंप ने ताज दीदार से पहले ही अपना मैसेज लिख दिया। ट्रंप पत्नी का हाथ थामकर ताज का दीदार कर रहे हैं। इस दौरान गाइड उन्हें ताज के बारे में पूरी जानकारी दे रहा है। वहीं, ट्रंप की बेटी इवांका ने भी जैरेड कुशनर के साथ ताज में फोटो खिंचवाई।
17

ट्रंप की सुरक्षा के लिए आगरा को 10 जोन में बांटा गया है। एयरपोर्ट से ताजमहल तक के 14 किमी रूट में पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के करीब 10 हजार जवान तैनात किए गए हैं।
27
300 सिपाही सादी वर्दी में तैनात रहेंगे। 400 ट्रैफिककर्मियों को बाहर से बुलाया गया है। ड्रोन से पूरे रास्ते और आसपास के इलाकों की निगरानी रखी जा रही है।
37
ट्रंप की बेटी इवांका ने जैरेड कुशनर के साथ ताज में फोटो खिंचवाई।
47
ट्रंप और उनकी पत्नी ने गाइड से ताज के बारे में हर जानकारी ली।
57
ताज घूमने से पहले ही ट्रंप ने विजिटर बुक में मैसेज लिख दिया।
67
ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर ने भी गाइड से ताज के बारे में जानकारी ली।
77
इवांका और जैरेड कुशनर ने डायना बेंच पर भी बैठकर फोटो खिंचवाई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos