- Home
- States
- Uttar Pradesh
- वैलेंटाइन डे पर GF को देना था डायमंड का हार, इसलिए कर दिया पूर्व सीएम के भैया-भाभी का मर्डर
वैलेंटाइन डे पर GF को देना था डायमंड का हार, इसलिए कर दिया पूर्व सीएम के भैया-भाभी का मर्डर
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, 4 फरवरी की देर रात बुजुर्ग दंपति नरेंद्र नाथ और उनकी पत्नी सुमननाथ की हत्या गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद घर में रखे गहने और नगदी लूटकर आरोपी फरार हो गए थे। बताया जाता है कि जिस रात को घटना को अंजाम दिया गया था उस वक्त घर में शराब पार्टी की गई थी। क्योंकि पुलिस जांच में मौके से शराब की बोतलें और अन्य सामान मिला था।
मामले की जांच कर रहे नोएडा एडिशनल डीसीपी विशाल पांडेय ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपी देव शर्मा व विशन मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले हैं। जबकि घटना का मास्टरमाइंड रोहित अलीगढ़ का रहने वाला है, जो अपने साथी सुभाष के साथ फरार है। दोनों की तलाश में पुलिस जुटी है। (आरोपी विशन)
पकड़े गए दो आरोपियों की पूछताछ में सामने आया कि रोहित ने अपनी प्रेमिका सपना को 12 लाख का हीरे का हार देना चाह रहा था। इस गिफ्ट को वह 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर देने वाला था। मृतक नरेंद्र नाथ के पास घर में गहने और नगदी भी थे, वह घर में अक्सर अकेले रहते थे। इसलिए उनको मारने का प्लान रोहित ने बनाया। मारे गए नरेंद्र नाथ की इन लोगों से जान पहचान हो गई थी। यही जान पहचान जान की दुश्मन बन गई।
जांच में सामने आया है कि गुरुवार की रात रोहित व विशन पहले नरेंद्र के घर पर गए थे। साढ़े सात बजे घर के बेसमेंट में बैठ कर शराब पीना शुरू किया। नौ बजे सुभाष व देव मोमोज लेकर पहुंचे। चारों के साथ बैठकर नरेंद्र ने पहले शराब पी, वह कई बार मृतक के साथ पहले भी पार्टी कर चुके थे। घटना वाले दिन भी नरेंद्र ही शराब की बोतल लेकर आए थे।
शराब पार्टी करने के बाद रात करीब 11 बजे चारों ने मिलकर नरेंद्र का गला दबाया और उनसे उनके दो डेबिट कार्ड छीन लिए। पिन कोड पूछा, पिन कोड बताने के बाद मफलर व बेल्ट से गला दबाकरहत्या कर दी। उसके बाद आरोपी ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे तो वहां उनको पत्नी सुमन नाथ दिखी। जिसके बाद महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। दंपती की हत्या करने के बाद बदमाश घर से तीस हजार नकद, लाखों के आभूषण, दो डेबिट कार्ड, पांच सिगरेट के पैकेट, दो मोबाइल फोन लेकर भाग गए।
बता दें कि घटना का मुख्य मास्टरमाइंड रोहित बाइक चोरी का भी काम करता था। वह नरेंद्र नाथ के पास चोरी की मोटरसाइकिल गिरवी रखकर उनसे पैसे ले जाया करता था। वह अपने रिश्तेदार और दोस्तों को भी मृतक से पैसे ब्याज पर दिलवाता था। यहीं से ही रोहित और नरेंद्र नाथ की जान पहचान शुरू हुई थी। (आरोपी देव शर्मा)