- Home
- States
- Uttar Pradesh
- काशी के आकाश में नजर आए हॉट एयर बैलून, Photos से जानिए इस फेस्टिवल से जुड़ी खास बातें
काशी के आकाश में नजर आए हॉट एयर बैलून, Photos से जानिए इस फेस्टिवल से जुड़ी खास बातें
वाराणसी: बैलून फेस्टिवल की शुरुआत के साथ ही काशी के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएचएस मैदान से इस फेस्टिवल की शुरुआत की गई है। हॉट एयर बैलून से ऊंचाई से काशी का भव्य नजारा देखने को मिलेगा। आइए फोटोज के जरिए जानते है फेस्टिवल से जुड़ी तमाम खास बातें

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 जनवरी से लेकर 20 जनवरी तक यहां भव्य आयोजन होगा। इस अद्भुत आयोजन के दौरान विविध रंग काशी में देखने को मिलेंगे। एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए यह अच्छा समय है।
बैलून उड़ान के माध्यम से पर्यटक आसमान में उड़ान भरकर वाराणसी और आसपास का विहंगम दृश्य देख सकते हैं। दर्शकों के लिए यह आनंद अविस्मरणीय रहने वाला होगा। हर बैलून में 30 यात्री यात्रा कर सकते हैं। इसके लिए शुल्क भी निर्धारित है।
हॉट एयर बैलून की सैर के लिए 500 रुपए का भुगतान करना होगा। इस भुगतान को करने के बाद आप 40 मिनट तक उड़ान भर सकेंगे। शाम को साढ़े पांच बजे से सात बजे तक बैलून की रस्सी बांधकर उड़ान होगी।
विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार हॉट एयर बैलून को 10 विदेशी और 2 देसी पर्यटक उड़ाएंगे। इसके लिए यूके से 5, कनाडा, स्पेन, जापान और भारत से 1-1 पायलट उत्सव में शामिल होगा।
अलीगढ़: चिकन खरीदने को लेकर दो समुदायों में पथराव, 3 युवक हुए घायल, कई गाड़ियां भी टूटी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।