- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में पिकअप-ट्रक में आमने-सामने टक्कर, अब तक 6 लोगों की मौत,अंतिम संस्कार कर लौटे थे सभी
यूपी में पिकअप-ट्रक में आमने-सामने टक्कर, अब तक 6 लोगों की मौत,अंतिम संस्कार कर लौटे थे सभी
- FB
- TW
- Linkdin
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव निवासी धनदेई देवी (65) की सोमवार की शाम मौत हो गई थी। नाती धर्मेंद्र यादव के साथ गांव व रिश्तेदारी के 17 लोग पिकअप में सवार होकर शव का अंतिम संस्कार करने वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर गए थे। जहां से रात लगभग 4 बजे दाह संस्कार कर सभी पिकअप से घर लौट रहे थे।
वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग पर त्रिलोचन के पास जौनपुर की ओर से जा रहे तेज रफ्तार ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें पिकअप सवार जलालपुर निवासी रामकुमार यादव (62), अमर बहादुर यादव (58), कमला प्रसाद (60), दलसिंह यादव ( 46), मुन्नीलाल (40) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को लेकर जिला अस्पताल आ रही थी कि इंद्रजीत यादव (48) निवासी हरबंशपुर की रास्ते में मौत हो गई। वहीं नाती धर्मेंद्र यादव की हालत गंभीर होने पर वाराणसी इलाज के लिए भेज दिया गया। अन्य घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर में हुए सड़क हादसे पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता की घोषण की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की हर संभव मदद करने के निर्देश दिए।