- Home
- States
- Uttar Pradesh
- कनिका कपूर का प्लाज्मा कोरोना मरीजों के काम नहीं आ सकता, जांच रिपोर्ट से सामने आई ये बड़ी वजह
कनिका कपूर का प्लाज्मा कोरोना मरीजों के काम नहीं आ सकता, जांच रिपोर्ट से सामने आई ये बड़ी वजह
लखनऊ (Uttar Pradesh) । बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर के प्लाज्मा में मौजूद एंटीबॉडीज कोरोना से लड़ने में कमजोर पाए गए हैं। जिसकी वजह से ये एंटीबॉडीज कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज में फिलहाल इस्तेमाल होने लायक नहीं हैं। बता दें कि कनिका कपूर ने ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा देने की पेशकश की थी, जिसके बाद एक दिन पहले शाम केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने कनिका के प्लाज्मा जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया था, जिसकी आज रिपोर्ट आ गई है।

दो दिन पहले से लखनऊ के केजीएमयू में कोरोना के खिलाफ प्लाज्मा थेरेपी पर काम शुरू हुआ है। इसके तहत वेंटिलेटर पर रखे गए एक मरीज को प्लाज्मा की पहली डोज दी गई है, जिसके बाद उसकी तबीयत में काफी सुधार देखने को मिला है।
कनिका कपूर ने ही कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा देने की पेशकश की थी, जिसके बाद एक दिन पहले शाम केजीएमयू के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग ने कनिका के प्लाज्मा जांच के लिए उनका ब्लड सैंपल लिया था, जिसकी आज रिपोर्ट आ गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक कनिका का प्लाज्मा मरीजों के काम का नहीं है। बता दें कि बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो गई थीं। उन्होंने काफी दिनों तक पीजीआई में इलाज कराया है।
बता दें कि एक दिन पहले सरोजनी नगर पुलिस महानगर स्थित कनिका के आवास पहुंची थी। जहां उन्हें नोटिस तामील कराई गई। कनिका ने खुद नोटिस हासिल की है।
पुलिस ने कनिका कपूर को 30 अप्रैल की सुबह 11 बजे सरोजनीनगर पुलिस स्टेशन तलब किया है। बता दें कि कनिका के खिलाफ सरोजनी नगर थाने में दूसरों की जान खतरे में डालने सहित आईपीसी की धारा 188, 269 व 270 के तहत केस दर्ज किया गया था।
कनिका कपूर ने कोरोना से ठीक होने के बाद एक दिन पहले अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है। इस तस्वीर में कनिका अपने माता-पिता के साथ आराम से चाय पीती नजर आ रही हैं।
कनिका कपूर ने अपनी फोटो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की। फोटो का कैप्शन लिखा है कि, आपको बस एक प्यारी मुस्कान, एक प्यारा दिल और गर्म चाय के कप की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।