- Home
- States
- Uttar Pradesh
- एकतरफा प्यार में हत्यारा बना प्रेमी, 100 रुपये एडवांस देकर करा दी युवती की हत्या
एकतरफा प्यार में हत्यारा बना प्रेमी, 100 रुपये एडवांस देकर करा दी युवती की हत्या
बस्ती (Uttar Pradesh) । एकतरफा प्यार में शख्स इस कदर पागल हुआ कि लड़की की सुपारी देकर उसे मौत के घाट उतरवा दिया। पकड़े जाने पर कातिल बने प्रेमी ने बताया कि उसने सुपारी के रुप में किलर को 100 रुपये एडवांस दिए थे, जबकि हत्या करने के बाद 25 हजार रुपये देने की बात कही थी।
15

पकड़े गए आरोपी अविनाश ने पुछताछ में कहा कि वह गांव ही रीनू नाम की लड़की से प्यार करता था। उसे शक हुआ कि रीनू उससे प्यार नहीं करती है, बल्कि उसे छोड़कर गांव के ही अरुण से प्रेम करने लगी है, जब अरुण ने इंकार कर दिया तो मैने उससे कहा, ठीक है तुझे 25 हजार दे रहा हूं तुम उसकी हत्या कर दो।
25
अरूण भी बातों-बातों में हामी भर दी। इस पर अविनाश ने 100 रुपए एडवांस दे दिया, जिसके बाद रविवार को जब रीनू खेत में गन्ना छील रहे माता-पिता के पास जा रही थी तो संजय चौधरी के सरसों के खेत के पास अरुण ने धारदार हथियार से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी।
35
अरूण रीनू के शव को सरसों की खेत में छुपाने लगा, जिसे ग्रामीणों ने देखकर हल्ला मचाना शुरू कर दिया। आरोपी शव को खेत में ही छोड़कर फरार हो गया था।
45
अपर पुलिस अधीक्षक पंकज ने बताया कि घटना के दिन ही लड़की के पिता ने गांव के अरुण को नामजद करते हुए तहरीर दी थी। पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश में लगी थी।
55
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज सुबह करीब सवा आठ बजे अरुण को गिरफ्तार करने पर अविनाश के बारे में जानकारी हुई। जिसके बाद अविनाश को भी गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से खून लगा जैकेट, मफलर, चाकू, बाइक, मोबाइल और 270 रुपये नकद बरामद किया गया है।
Latest Videos