- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मां ने बेटे और बेटी को मार डाला, लाश के पास ही गुजारी रात, दूध वाला आया तो सुनाई ये कहानी
मां ने बेटे और बेटी को मार डाला, लाश के पास ही गुजारी रात, दूध वाला आया तो सुनाई ये कहानी
बागपत ( Uttar Pradesh)। मां ने अपने सात साल के बेटा और पांच साल की बेटी की हत्या कर दी। इसके बाद वो कमरे में ही शव के पास पूरी रात बैठी रही। गुरुवार की सुबह जब दूध वाला आया तो दरवाजा बंद होने पर आवाज लगाई, जिसके बाद बाहर आई महिला ने हत्या की जानकारी दी। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया। साथ ही बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, महिला ने अपने ही बच्चों की हत्या क्यों किया को लेकर कोई जवाब नहीं दे रही है। यह घटना छपरौली के मोहल्ला कुरैशियान का है।

गुलाब ने 11 साल पहले अपनी शादी कोताना निवासी अंजुम से शादी की थी। जिनसे उमर (7) और बेटी अलसिफा (5) हुए। वहीं, गुलाब रोजी-रोटी की गरज से हरियाणा चला गया। जहां वो फेरी लगाकर कपड़े बेंचता था।
बताते हैं कि अंजुम अपने बच्चों के साथ मोहल्ला कुरैशियान में स्थित मकान में रहती है। वहीं गुलाब के चार भाई कस्बे के दूसरे मोहल्ले में रहते है। गुरुवार की सुबह पांच बजे दूधिया भूरा दूध लेकर गुलाब के मकान पर पहुंचा।
दूधिया भूरा के मुताबिक मकान के अंदर कमरे में बैठी अंजुम ने चिल्लाकर दूध नहीं लेने व दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या करने बात कही। इस पर दूधिया भागकर गुलाब के भाईयों के पास पहुंचा और घटना की जानकारी दी।
गुलाब के सभी भाई व अन्य स्वजन मौके पर पहुंचे और दरवाजा तोड़कर अंजुम को दबोच लिया। कमरे में बैठी अंजुम रो रही थी। जेठानी इमराना ने बताया कि अंजुम ने दोनों बच्चों की गला घोंटकर हत्या की है।
सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने कहा है कि हत्या के कारणों का पता नहीं चला है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हरियाणा में गुलाब को भी घटना की जानकारी दी है। अभी तक किसी ने घटना की तहरीर नहीं दी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।