- Home
- States
- Uttar Pradesh
- CM योगी और मुख्यमंत्री शिवराज ने कराया कन्या भोजन, तस्वीरों में देखिए किस तरह पैर धुलाकार खुद परोसा भोजन
CM योगी और मुख्यमंत्री शिवराज ने कराया कन्या भोजन, तस्वीरों में देखिए किस तरह पैर धुलाकार खुद परोसा भोजन
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, इस बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात ने गोरखनाथ मंदिर के नवनिर्मित अन्न क्षेत्र (भवन) में पूरे विधि-विधान के साथ कन्या पूजन किया। उन्होंने अपने हाथ से पहले कन्याओं के पैर धुलाए उसके बाद खुद ही उनको भोजन परोसकर खिलाया।
बता दें कि सीएम योगी पूरे नौ दिन के व्रत और पूजा-पाठ की इसके बाद आज गुरुवार को गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर सबसे पहले माता सिद्धिदात्री की पूजा अर्चना और हवन-पूजन किया। जिसमें 35 से ज्यादा कन्याएं और 20 बटुक भैरव शामिल थे।
हवन-पूजन करने के बाद सीएम योगी ने कन्याओं का पूजन किया और उनके पांव धोकर माला और चुनरी पहनाई। फिर भोजन कराकर उनके साथ सेल्फी भी ली। सभी कन्याओं की अपने हाथ से दक्षिणा देकर सम्मान के साथ विदा किया।
सीएम योगी ने महानवमी के पावन पर्व की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज मैंने देवी स्वरूपा नौ कुमारी कन्याओं के चरण प्रक्षालन कर विधि-विधान से पूजन एवं आरती सम्पन्न करने के उपरांत उन्हें भोजन प्रसाद ग्रहण कराया तथा दान-दक्षिणा देकर प्रणाम किया।
वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीएम आवास पर दुर्ग मां की पूजा की। पत्नी साधना सिंह के साथ कन्याओं को भोज कराया और विशेष पूजा की। इस मौके पर सीएम शिवराज ने कहा, मेरा समाज को संदेश और आग्रह है कि कन्या पूजन एक दिन का नहीं होना चाहिए। हम रोज़ अपनी बेटी और बहनों का सम्मान, सुरक्षा, शिक्षा और संरक्षण की चिंता करें तब ही कन्या पूजन सार्थक होगा।