- Home
- States
- Uttar Pradesh
- सुहागरात से पहले ही रेप के आरोप में जेल गया पीसीएस अफसर, नर्स ने सुनाई ये लव स्टोरी
सुहागरात से पहले ही रेप के आरोप में जेल गया पीसीएस अफसर, नर्स ने सुनाई ये लव स्टोरी
लखनऊ (Uttar Pradesh) । साल 2008 बैच के एक PCS को शादी के अगले ही दिन सुहागरात के पहले पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी अधिकारी पर रेप का आरोप एक नर्स ने लगाया है। आरोप है कि पढ़ाई के दौरान दोनों एक-दूसरे से प्यार करते थे। शादी का वादा कर आरोपी उसका शारीरिक शोषण किया और बिना बताए चुपके से दूसरी युवती से शादी कर ली। प्रेम में धोखा मिलने से आहत प्रेमिका रविवार की रात प्रेमी अफसर के आशियाना के रुचिखंड-2 स्थित घर पहुंच गई और जमकर हंगामा किया। करीब 24 घंटे चले माथापच्ची के बाद PCS अधिकारी को हिरासत में ले लिया गया। उस पर पुलिस ने रेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक रुचिखंड-2 निवासी अनुराग रंजन का चयन 2018 बैच में PCS अधिकारी के रूप में हुआ है। जिन्हें जिला सूचना अधिकारी का पद मिला था। हालांकि अभी वह किसी भी जनपद में कार्यभार नहीं ग्रहण कर सके हैं।
अनुराग और युवती की तीन साल पहले एक कोचिंग सेंटर में मुलाकात हुई थी। जहां दोनों एक साथ पढ़ाई करते थे। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गईं।
युवती का आरोप है कि अनुराग ने युवती से शादी का वादा किया। इसके बाद उसके साथ संबंध बनाए। युवती का आरोप है कि अनुराग उससे शादी के लिए नियुक्ति होने का इंतजार करने को कहता रहा। लेकिन, अनुराग ने 12 दिसंबर को दूसरी लड़की से शादी कर ली।
(प्रतीकात्मक फोटो)
शादी के बाद अनुराग 13 दिसंबर की शाम नवविवाहिता पत्नी को लेकर घर पहुंचा। घर पर कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच बलिया की रहने वाली एक युवती उनके घर पहुंच गई। उसने वहां खुद को अनुराग रंजन की प्रेमिका बताया।
(प्रतीकात्मक फोटो)
युवती का आरोप था कि शादी का वादा कर अनुराग ने उसका तीन साल तक शारीरिक शोषण किया। जब इसका विरोध अनुराग व उनके घर वालों ने किया तो वह हंगामा करने लगी। इसी बीच युवती ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। PRV के अलावा आशियाना थाने की भी पुलिस मौके पर पहुंच गई।
युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, आरोपी अनुराग रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया है। बलिया की रहने वाली युवती आशियाना थाना क्षेत्र के औरंगाबाद में किराए पर रहती है। वह एक निजी अस्पताल में नर्स है।
(प्रतीकात्मक फोटो)
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।