- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मां की अर्थी को कंधा देने नहीं मिल रहे थे लोग, बेटे की पीड़ा सुन पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
मां की अर्थी को कंधा देने नहीं मिल रहे थे लोग, बेटे की पीड़ा सुन पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार
- FB
- TW
- Linkdin
स्टेट बैंक कॉलोनी निवासी विकास कुमार शर्मा के परिवार में सप्ताहभर पहले एक शख्स की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो गई थी। जिसके बाद रविवार को उसकी बुजुर्ग मां शीला शर्मा की भी मौत हो गई।
मां की मौत के बाद दूसरे बेटे विकास कुमार शर्मा ने पड़ोसियों और रिश्तेदारों से मदद मांगी। उनका कहना था कि वह कई दिनों से बीमार चल रही थी। हालांकि उसकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
लोगों को लगा कि बुजुर्ग शीला की मौत भी कोरोना संक्रमण से हुई है। वहीं, रिश्तेदारों ने रविवार को वीकेंड लॉकडाउन होने की बात कहकर आने से इंकार कर दिया। इसके बाद उसने पड़ोसियों से मदद मांगी। लेकिन, कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया।
एसपी डॉक्टर धर्मवीर सिंह को इसकी खबर लगी तो उन्होंने पुलिस को अंतिम संस्कार कराने के निर्देश दिए। इसके बाद प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार त्यागी की अगुवाई में पुलिस टीम ने विकास के घर पहुंचकर अर्थी को कंधा दिया। इसके बाद श्मशान घाट में हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार कराने में मदद की।