- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी में भयावह हो चुकी कोरोना की दूसरी लहर,राजधानी में 7 गुना ज्यादा हो रहे दाह संस्कार
यूपी में भयावह हो चुकी कोरोना की दूसरी लहर,राजधानी में 7 गुना ज्यादा हो रहे दाह संस्कार
- FB
- TW
- Linkdin
अगर महज 13 दिन की बात करें तो कोरोना का संक्रमण सात गुना बढ़ गया है। बीते 24 घंटे की 24 घंटे में 18021 नए संक्रमित मिले हैं। सोमवार को जहां 13685 नए संक्रमित मिले थे, वहीं मंगलवार को इनकी संख्या में 4336 का इजाफा हो गया।
सामान्यत: साढ़े पांच फीट गहरी खोदी जाने वाली कब्रों की गहराई बढ़ाकर 10 फीट कर दी गई है। इसके पीछे मंशा है कि संक्रमण फैलने से रोका जा सकते। कब्रों की खोदाई करने वालों की संख्या सीमित होने की वजह से मजदूरी बढ़ानी पड़ गई है।
कब्र की खोदाई करने की मजदूरी 500 रुपए प्रति कब्र से बढ़ाकर 800 रुपये कर दी गई है। वहीं, एक शव जलाने में तीन हजार के बजाए नौ हजार रुपए लिया जा रहा है।
राजधानी लखनऊ में सोमवार को 3892 संक्रमित मिले थे, लेकिन आज इनकी संख्या 5382 है। जबकि, प्रयागराज में सोमवार को जहां 1295 नए संक्रमित मिले थे, वहीं आज यहां 1856 नए संक्रमित मिले हैं।
वाराणसी में कल 1417 थे तो आज 1404 नए कोविड के मामले सामने आए हैं। कानपुर में भी संक्रमण ने अब गति दिखा दी है। सोमवार को यहां पर 716 केस थे तो आज यहां पर इनकी संख्या 1271 की है।