- Home
- States
- Uttar Pradesh
- जज के सामने पिता के कातिल की हत्या कर बोला- अब पूरा हुआ बदला, 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड
जज के सामने पिता के कातिल की हत्या कर बोला- अब पूरा हुआ बदला, 18 पुलिसकर्मी सस्पेंड
बिजनौर (Uttar Pradesh). यूपी के बिजनौर में कोर्ट रूम में जज के सामने हत्या मामले में 18 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एसपी संजीव त्यागी ने चौकी इंचार्ज समेत 18 पुलिसकर्मियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में यह कार्रवाई की है। वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने कोर्ट रूम में चिल्ला चिल्लाकर कहा, अब पूरा हुआ अब्बू की हत्या का बदला। अब्बूजान को इंसाफ मिल गया।
17

इसी साल 28 मई को नजीबाबाद में बसपा नेता और प्रॉपर्टी डीलर हाजी एहसान व उनके भांजे शादाब की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में बिजनौर पुलिस ने कनकपुर के शूटर दानिश और दिल्ली पुलिस ने इस गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को पकड़ा था।
27
मंगलवार यानी 17 दिसंबर को सीजेएम कोर्ट में तीनों को पेशी पर लाया गया था, जहां पहले से परिसर में घात लगाकर बैठे शॉर्प शूटरों ने इनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। करीब 20 राउंड फायरिंग हुई। इसमें बदमाश शहनवाज की मौत हो गई।
37
कोर्ट रूम में जज के सामने शहनवाज की हत्या करने वाला साहिल बसपा नेता हाजी एहसान का बेटा है। घटना को अंजाम देने के बाद उसने कहा, मैंने अपने अब्बू की हत्या का बदला ले लिया। उन्हें अब इंसाफ मिल गया।
47
शूटआउट में मौका पाकर जब्बार व दानिश फरार हो गए। दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए।
57
कोतवाली शहर में तैनात उप निरीक्षक जयपाल सिंह, महिला सिपाही पुलिकित, रूबी, शिल्पा, सोनिया, विपिन, सिपाही सचिन तोमर, कुलदीप कुमार, सोनू कुमार, निशांत कुमार, राजीव कुमार, राजीव कुमार, अनुज कुमार, शवर पवार, वसीम अकरम, रिंकू, अंकुर यादव, सतेंद्र शर्मा व दीपक कुमार को सस्पेंड किया गया है। उप निरीक्षक जयपाल सिंह जजी चौकी प्रभारी थे।
67
बता दें, बसपा नेता एहसान की दो पत्नियां थीं। पहली पत्नी शहनाज की मौत हो चुकी है। दूसरी पत्नी रिजवाना बिजनौर के शीलकुंज में रहती है। साहिल रिजवाना का बेटा है।
77
मृतक शाहनवाज
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।
Latest Videos