- Home
- States
- Uttar Pradesh
- इस ट्रेन में एयर होस्टेसेस की तरह सर्विस दे रही हैं क्रू मेंबर, देखें इनसाइड PHOTOS
इस ट्रेन में एयर होस्टेसेस की तरह सर्विस दे रही हैं क्रू मेंबर, देखें इनसाइड PHOTOS
| Published : Oct 04 2019, 05:21 PM IST
इस ट्रेन में एयर होस्टेसेस की तरह सर्विस दे रही हैं क्रू मेंबर, देखें इनसाइड PHOTOS
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
बड़े संस्थानों से ट्रेनिंग ले चुकी एयर होस्टेस को इस ट्रेन में सर्विंग की ट्रेनिंग दी गई है। ट्रेन में कुल 22 केबिन क्रू महिलाएं तैनात होंगी। हर एक बोगी में दो केबिन क्रू होंगी। जो यात्रियों को खाना परोसने से लेकर उनको होने वाली किसी भी समस्या को दूर करेंगी। ट्रेन में किसी भी मदद के लिए ऊपर लगा सफेद बटन दबाने पर एयर लाइन की तरह काली कैप और पीले रंग की ड्रेस पहने ये केबिन क्रू की महिलाएं आपके पास आ जाएंगी।
210
बड़े संस्थानों से ट्रेनिंग ले चुकी एयर होस्टेस को इस ट्रेन में सर्विंग की ट्रेनिंग दी गई है।
310
ट्रेन में पॉवर कार, आग या हीट पर नजर रखने वाले सेंट्रल मॉनिटरिंग सिस्टम, गेट खोलने-बंद करने वाले बटन, ऑटोमेटिक स्मोक सिस्टम लगे हैं। ट्रेन में जब आपकी एंट्री हो जायेगी तो फिर आपको एक स्लाइड वाला दरवाजा मिलेगा, जिसको खोलने के बाद आप अपनी सीट पर जा सकेंगे। वहां पर भी आपको हाईटेक सुविधा का अहसास होगा।
410
इस ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा मिलेगा। इस ट्रेन का संचालन करने वाली कंपनी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन ट्रेन के लेट होने पर यात्रियों को मुआवजा देगी। आईआरसीटीसी के मुताबिक, ट्रेन के एक घंटे से अधिक की देरी पर 100 रुपए और दो घंटे से अधिक की देरी पर 250 रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।
510
टिकट के साथ यात्रियों को 25 लाख रुपए का मुफ्त बीमा मिलेगा।
610
एसी चेयर कार के लिए 1,125 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,310 रुपए की टिकट होगी। दिल्ली से लखनऊ की यात्रा के लिए एसी चेयर कार का टिकट 1280 रुपए का होगा, जबकि एक्जीक्यूटिव चेयर कार का 2450 रुपए।
710
50 चेयरकार और 5 एग्जीक्यूटिव क्लास सीटें विदेशी पर्यटकों के लिए होगी रिजर्व।
810
ट्रेन की कमान महिला कैप्टन के हाथ होगी। जिसके पास यात्रियों की समस्याओं को दूर करने के लिए कई विशेषाधिकार होंगे। कैप्टन के साथ महिला मैनेजर और सहायक मैनेजर भी ट्रेन में होंगी होंगी।
910
तेजस लखनऊ से दिल्ली का सफर सिर्फ 6:15 घंटे में पूरा कर लेगी। यह लखनऊ से सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर चलकर और दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली पहुंचेगी। इसका स्टॉपेज कानपुर और गाजियाबाद में है।
1010
सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर लखनऊ से दिल्ली के लिए रवाना किया।