- Home
- States
- Uttar Pradesh
- आज से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य, पीएम मोदी को अयोध्या आने का आमंत्रण
आज से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण कार्य, पीएम मोदी को अयोध्या आने का आमंत्रण
अयोध्या(Uttar Pradesh). सालों से बहुप्रतीक्षित राम मंदिर का निर्माण कार्य आज से शुरू किया जाएगा। अयोध्या में राममंदिर निर्माण से पहले भगवान शिव की आराधना की जाएगी। श्री राममंदिर निर्माण में कोई विघ्न बाधा न आए इसकी कामना से रामजन्मभूमि परिसर में कुबेर टीला पर स्थित शिव मंदिर में भगवान शशांक शेखर का अभिषेक मंदिर निर्माण की कामना से किया जाएगा।
- FB
- TW
- Linkdin
श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास आज रामजन्मभूमि परिसर में भगवान शिव का अभिषेक पूजन करेंगे। यह पूजन करीब दो घंटे तक चलेगा। इस दौरान करीब एक दर्जन वैदिक पंडितों सहित कई संतों के भी मौजूद रहने की संभावना है।
अयोध्या में राममंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास की तैयारी तेज हो गई है। रविवार को दिल्ली में राममंदिर ट्रस्ट के सदस्यों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया है कि शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या आने का आमंत्रण दिया जाएगा।
बैठक में नरेंद्र मोदी से शिलान्यास करवाने के लिए वक्त लेने और आगे की कार्ययोजना पर चर्चा की गई। सूत्रों के मुताबिक शीघ्र ही राममंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर उन्हें राममंदिर के शिलान्यास के लिए अयोध्या आने का निमंत्रण देंगे।
रामनगरी के संत भी पीएम मोदी को बुलावा भेजने की तैयारी कर रहे हैं। राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमलनयन दास ने बताया कि अयोध्या की संतों की तरफ से शीघ्र ही पीएम मोदी को शिलान्यास के लिए अयोध्या आने का बुलावा भेजा जाएगा, अभी तारीख तय नहीं हुई है। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।
महंत कमलनयन दास ने कहा कि इन दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड-19 के प्रकोप के कारण किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले रहे हैं।