- Home
- States
- Uttar Pradesh
- ये UP है भैया: श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, लोग तमंचा लहराकर नाचे..फिर रोते रहे
ये UP है भैया: श्राद्ध कार्यक्रम में बार बालाओं ने लगाए ठुमके, लोग तमंचा लहराकर नाचे..फिर रोते रहे
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह मामला बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के तुर्तीपार का बताया जा रहा है। जहां एक श्राद्ध कार्यक्रम आयोजित था, लेकिन इसके साथ ही बार-बालाओं को भी नाचने के लिए बुलाया गया था। सोशल मीडिया पर शर्मनाक घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आई और मामले पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। साथ ही उनसे पास से तमंचे और कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
इस डांस वीडियो में युवक तमंचा लहराकर बार-बलाओं के साथ ठुमके लगा रहा है। लड़की जहां स्टेज पर नाच रही है तो युवक नीचे खड़े होकर नाच रहा है। वहीं कुछ लोग उसे पीछे से खींच रहे हैं, लेकिन वह इतना मस्त है कि किसी की नहीं सुनता है।
मामले की जानकारी देते हुई उभांव थाने के प्रभारी शिवनारायण बैश का कहना है कि यह घटना चार दिन पुरानी है। जहां हरदेव नाम के युवक के घर पर श्राद्ध कार्यक्रम था। लेकिन उसने इस कार्यक्रम में बार-बलाओं को भी नचाया। तमंचे पर नाचते हुए आकाश यादव एवं अरबिंद गौड़ को गिरफ्तार कर लिया है। उनको जेल भेजा जा रहा है।
इसे भी पढ़ें - शिखर जमीन पर..महाराजा ने जब लगाया झाड़ू, देखिए सिंधिया ने पहली बार पब्लिक प्लेस में इस तरह की सफाई..