- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बीवी ने नहीं दिया चाय, तीन तलाक देकर लॉक डाउन में बच्चों समेत किया घर से बाहर
बीवी ने नहीं दिया चाय, तीन तलाक देकर लॉक डाउन में बच्चों समेत किया घर से बाहर
बाराबंकी (Uttar Pradesh)। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देशभर में लॉकडाउन लागू है। इसके चलते लोग अपने-अपने घरों में हैं। लेकिन, इस दौरान कई ऐसे अपराध भी सामने आ रहे हैं, जो लोगों को सोचने मजबूर कर दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रामनगर थाना क्षेत्र के सुंधियामऊ एक गांव से सामने आया है। जहां लॉकडाउन के कारण घर में बैठे शौहर ने अपनी बीवी से चाय मांगी तो उसने अनसुनी कर दी। इससे गुस्से में आए शौहर ने उसी समय बीवी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मासूम बच्चे के साथ घर के बाहर कर दिया। बता दें कि तीन तलाक की कुप्रथा पूरे देश में खत्म हो चुकी है।
| Published : Apr 15 2020, 11:54 AM IST
बीवी ने नहीं दिया चाय, तीन तलाक देकर लॉक डाउन में बच्चों समेत किया घर से बाहर
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
17
बाराबंकी में रामनगर थाना क्षेत्र के सुंधियामऊ निवासी हाजी अफजल की शादी तीन साल पहले दरकशा के साथ हुई थी। इन दोनों का दो साल का बेटा भी है।
27
लॉकडाउन के दौरान हाजी अफजल घर में ही है। परिवार के लोग हंसी-खुशी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे।
37
आरोप है कि अफजल ने अपनी बीवी दरकशा से चाय मांगी। बीवी ने जब चाय की मांग अनसुनी कर दी और शौहर को चाय नहीं दी तो वो नाराज हो गया।
47
चाय न मिलने से गुस्से में शौहर ने अपनी बीवी को तीन तलाक दे दिया। इसके बाद मासूम बच्चे के साथ घर बाहर भगा दिया।
57
दरकशा का कहना है कि इन्होंने (पति) ने मुझसे चाय मांगी तब मैं बेटे के लिए दूध की शीशी बना रही थी। इस वजह से मैं चाय नहीं दे पाई तो मुझे मारा और तीन तलाक देकर बच्चे समेत घर से भगा दिया।
67
दरकशा बताती रही है कि हमारी शादी के तीन साल गुजर गए हैं। हमारा एक बेटा भी है। मैंने हमेशा उनकी बात सुनी,लेकिन आज मुझे इन्होंने (पति) ने तीन तलाक दे दिया।
77
बता दें कि तीन तलाक की कुप्रथा पूरे देश में खत्म हो चुकी है। सरकार ने इसके खिलाफ सख्त कानून भी बनाया है। बावजूद इसके इस तरह के अपराध सामने आ रहे हैं।