- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मां के कमरे की दीवार से आ रही भयानक आवाज, 12 दिन से सो नहीं पा रहा परिवार, पढ़िए रहस्यमयी मामला
मां के कमरे की दीवार से आ रही भयानक आवाज, 12 दिन से सो नहीं पा रहा परिवार, पढ़िए रहस्यमयी मामला
लखनऊ ( Uttar Pradesh) । विज्ञान के युग में लोग अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं। कुछ ऐसी ही खबर अलीगंज इलाके से आ रही हैं। जहां महिला के घर आवाज सुनाई दे रही है। जिसके चलते परिवार डर के कारण 12 दिन से ठीक से सो नहीं पाया है। वहीं, इस आवाज को लेकर आसपास तक के लोग परेशान हैं। जिसकी शिकायत भी पुलिस से की गई है। ऐसे में हम आपको इससे जुड़ी जानकारियां चर्चाओं के आधार पर दे रहे हैं। लेकिन, एशियानेट हिंदी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता।

अलीगंज इलाके में आरती नाम की महिला का घर है। जिनके घर में पिछले 2 सप्ताह से एक दीवार से रहस्यमयी आवाज आ रही है। उनका कहना है कि वो अपने पति, बेटी और बुजुर्ग मां के साथ पिछले 27 सालों से इस मकान में रह रही है। लेकिन, दो सप्ताह से ये परिवार डर के साये में जी रहा है।
महिला के मुताबिक उनके घर में पिछले दो सप्ताह से एक दीवार से रहस्यमयी आवाज आ रही है। ये भयानक आवाज उनकी मां के कमरे की दीवार से आती है और पूरे घर में सुनी जाती है।
आरती का कहना है कि पहले अंदेशा था कि बगल के घर में काम चल रहा होगा। इसलिए मशीन चलने जैसी आवाज आती है, जो बाद में अपने आप बंद हो जाती है। लेकिन, धीरे-धीरे ये आवाज बढ़ती गई और किसी भी समय आने लगी।
आरती ने बताया कि वो और उसके पति नौकरी करते हैं, जिस वजह से दिनभर घर से बाहर रहते हैं। घर पर बेटी और सास अकेली रहती हैं। एक दिन जब आरती ऑफिस से घर आई तो स्कूटी खड़ी करने के दौरान मशीन गन जैसी इतनी तेज आवाज आई कि वो स्कूटी से गिर गई। ये परिवार डर के कारण 12 दिन से ठीक से सो नहीं पाया है।
मामले की पुलिस में भी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस भी आई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। वहीं, पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति ने कहा कि बगल का मकान दारोगा का है। वहां एक लेडी कुछ समय पहले मर गई थी। इस वजह से विभिन्न तरह की अफवाहें फैलाई रही हैं।