- Home
- States
- Uttar Pradesh
- अलीगढ़ में दो रोडवेज बस में टक्कर, अब तक 5 यात्रियों की मौत, 30 लोग घायल,टायर फटने से हुआ हादसा
अलीगढ़ में दो रोडवेज बस में टक्कर, अब तक 5 यात्रियों की मौत, 30 लोग घायल,टायर फटने से हुआ हादसा
अलीगढ़ ( Uttar Pradesh) । टायर फटने से अनियंत्रित हुई रोडवेज बस सामने से आ रही दूसरी बस से टकरा गई। जिससे अब तक पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना लोधा थाना इलाके के गांव करसुआ में हुई। ऐसे में हम आपको हादसे की तस्वीरें और प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत के आधार पर पूरे घटना के बारे में बता रहे हैं।

हरियाणा के बल्लभगढ़ डिपो की बस अलीगढ़ से बल्लभगढ़ जा रही थी। जैसे ही गांव करसुआ पर पहुंची, तभी बस के अगला पहिया बस्ट हो गया। बस बेकाबू होकर डिवाइडर पर होती हुई दूसरी साइड पहुंच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार कर बिजली के पोल से टकराती हुई खैर की तरफ से आ रही हरियाणा रोडवेज से जा टकराई।
बस से टकराते ही बस में बैठे 50 से अधिक यात्रियों की चीख-पुकार गूंजने लगी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे किसान एक साथ दौड़े और घायलों को बस से निकालकर इलाज के लिए अलीगढ़ भेजना शुरू किया।
सूचना पर लोधा पुलिस ने खेतों में काम कर रहे किसानों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा। तीन की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
सूचना पर लोधा पुलिस ने खेतों में काम कर रहे किसानों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल मलखान सिंह भेजा। तीन की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।