- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020:मजदूर का बेटा टॉप टेन लिस्ट में हासिल किया चौथा स्थान,अब सेना में जाने का है सपना
यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020:मजदूर का बेटा टॉप टेन लिस्ट में हासिल किया चौथा स्थान,अब सेना में जाने का है सपना
प्रयागराज ( Uttar Pradesh) । यूपी बोर्ड के नतीजे शनिवार को घोषित कर दिए गए। हाईस्कूल टॉप टेन की लिस्ट में चौथे नंबर मुकेश ने 93.50 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने पिता के कंधों को मजबूत किया है। बता दें मुकेश के पिता रामलाल मजदूरी करते हैं। बड़ी मुश्किलों से अपना पेट काट-काटकर मुकेश की पढ़ाई का खर्च उठाते थे। वहीं, अपने परिवार को सफलता का श्रेय देने वाले मुकेश सेना में जाकर देश सेवा का सपना देख रहा है।
- FB
- TW
- Linkdin
मुकेश मां रमदेई इंटर कॉलेज दौलतपुर शिवई प्रयागराज स्कूल में पढ़ते हैं। पिता पेशे से मजदूर हैं। अपने बेटों को अच्छा मुकाम देने के लिए काफी मेहनत करते हैं और मजदूरी से मिले पैसे से उन्होंने अपने दोनों बेटे के जीवन को संवार दिया है।
मुकेश कुमार के पिता रामलाल के दो बेटे और दो बेटियां हैं। मुकेश कुमार छोटा है, मुकेश के बड़े भाई सूरजभान ने पढ़ाई पूरी कर ली और अपनी मेहनत और लगन से साथ बीएसएफ कॉन्स्टेबल में जगह बना ली।
मुकेश कुमार के पिता ने बाहर मजदूरी कर अपना पसीना बहाया तो वहीं उनके दोनों बेटों ने उस पसीने का मोल समझा और पिता की मेहनत की कद्र करते हुए खुद मेहनत कर जीवन में एक मुकाम हासिल कर रहे हैं।
स्कूल के प्रधानाचार्य अजय सिंह यादव कहते हैं कि मुकेश कुमार की लगन और पढ़ाई की मेहनत देखकर यह लगता है कि वह आगे जाकर पिता का नाम जरूर रोशन करेगा।
प्रिंसिपल यह भी कहते हैं मुकेश के पिता का यह सपना है कि उनका बेटा डॉक्टर बने। लेकिन मुकेश एनडीए में जाना चाहता है।