- Home
- States
- Uttar Pradesh
- UP पंचायत चुनाव: कोरोना के खौफ में कुछ इस तरह हो रही वोटिंग, तस्वीरें देख कहेंगे यहां नहीं महामारी का डर
UP पंचायत चुनाव: कोरोना के खौफ में कुछ इस तरह हो रही वोटिंग, तस्वीरें देख कहेंगे यहां नहीं महामारी का डर
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के पद के लिए होने वाले चुनाव चार चरण में होंगे। पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हो रहा है। इसी बीच रायबरेली के सलोन में स्थित सर्वोदय इंटर कॉलेज बूथ से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां महिला मतदान कर्मी अपने बच्चे को मेज पर लिटाकर चुनाव ड्यूटी नजर आई, जिसकी तस्वीर वायरल भी हो रही है।
बताते चले कि पहले चरण में 51176 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं। जहां पर 3,16,46,162 मतदाताओं को कुल 2,99,012 उम्मीदवारों के लिए वोटिंग करना है। लेकिन, सुबह अधिकांश बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा। गिने-चुने लोग वोटिंग के लिए पहुंच रहे थे।
बताते चले कि इस बार मतदाताओं को मास्क लगाना और शारीरिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य किया गया है। हर मतदान केंद्र के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है। हालांकि कई बूथों पर इस नियम का पालन नहीं किया जा रहा है।
मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। यह महिला अपनी पोती के साथ सुबह ही वोटिंग देने पहुंच गई थी। जिसकी हर किसी ने तारीफ किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर रायबरेली की बताई जा रही है। जहां पैर में पट्टी बंधी होने के बावजूद मतदान कराने के लिए राजकीय इंटर कालेज डीह पहुंचीं मतदान कर्मी अल्का मौर्या।
बता दें कि यूपी में कोरोना संक्रमण के 20 हजार से अधिक एक्टिव केस पिछले 24 घंटे सामने आए हैं। लेकिन, कई बूथों पर कुछ तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी है।