- Home
- States
- Uttar Pradesh
- भयानक हादसा: एक गलती से परिवार के 5 लोगों की बिछ गईं लाशें, तभी मौत के मुंह से जिंदा बचा 6 माह का बच्चा
भयानक हादसा: एक गलती से परिवार के 5 लोगों की बिछ गईं लाशें, तभी मौत के मुंह से जिंदा बचा 6 माह का बच्चा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह भीषण एक्सडेंट सोमवार सुबह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर हुआ। मरने वाले बिजनौर के माले मोहल्ले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राहगीरों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि कुछ लोग हाइवे पर गिरी तो कुछ लोग कार के अंदर बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने लोगों की मदद से मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को खिड़की काटकर शवों को बाहर निकाला।
इस हादसे में मरने वालों में एक पुरुष तीन महिलाएं और एक 11 साल की बच्ची शामिल हैं। वहीं जो बच्चा इस एक्सीडेंट में बचा है उसका नाम नाजिम है और वह 6 माह का है। मासूम बच्चे को फौर एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक ताजिम गुड़गांव में ठेकेदारी का काम करता था। बताया जा रहा कि उसके ससुर दुबई जा रहे थे। इसलिए वह रविवार की रात अपने परिवार के साथ ससुर को छोड़ने दिल्ली एयरपोर्ट पर छोड़ने गया था। वह वापस लौट रहा था, तभी इस हादसे का शिकार हो गया।