- Home
- States
- Uttar Pradesh
- मानवता से बड़ा कई धर्म नहीं: UP में सिखों ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर, 'गुरुद्वारे को बना दिया अस्पताल'
मानवता से बड़ा कई धर्म नहीं: UP में सिखों ने शुरू किया ऑक्सीजन लंगर, 'गुरुद्वारे को बना दिया अस्पताल'
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, मानवता की यह मिसाल गुरु सिंह सभा कानपुर और समूह कानपुर सिक्ख संगत की तरफ से यह लंगर लगाया गया है। जिसको 'ऑक्सीजन लंगर' का नाम दिया गया है। यहां किसी भी जरूतमंद को बिना देरी के ऑक्सीजन दी जा रही है।
गुरुद्वारा श्री गुरु सभा के प्रबंधक गुरप्रीत सिंह रम्मी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि शहर में जिन लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रही है। वह लोग हमारे लंगर से आकर ऑक्सीजन ले जा रहे हैं। शहर के बिगड़ते हालात को देखते हुए हमारी गुरुद्वारा श्री गुरु सभा ने यह फैसला किया है।
वहीं समाजसेवी कुलवंत जीत सिंह ने कहा कि उनकी संस्था ने करीब 40 ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन देने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण जुटाए हैं। हमने बगैर देर किए ही रात को ही इस लंगर की शुरूआत की है। हम मरीजों को सड़क पर गाड़ी में ही मोबाइल ऑक्सीजन की सुविधा दे रहे हैं।
बता दें क गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने एक हेल्पलाइन नंबर 9097041313 भी जारी किया है। कमेटी का कहना है कि अगर कोई शहर का व्यक्ति हमे फोन करता है तो हमारे लोग उसको गाड़ी से यहां लाते हैं। फिर जब तक उसे हॉस्पिटल में बेड नहीं मिल जाता, तब तक हमारे डॉक्टरों की मदद से यहीं ऑक्सीजन देकर इलाज शुरू करते हैं।
।श्री गुरु सिंह सभा कानपुर के अध्यक्ष सरदार हर वदर सिंह लार्ड ने बताया कि जरूरतमंदों को 3 से 4 घंटे ऑक्सीजन दी जा रही है। पुलिस कमिश्नर असीम अरुण के सहयोग से शिविर में 15 सिलेंडर लगाए गए हैं।
वहीं इस लंगर की सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा हो रही है। यूजर सिख समाज की इस पहल की दिल से तारीफ कर रहे हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona