- Home
- States
- Uttar Pradesh
- लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड ने प्रेमी की हत्या, सिलबट्टे से सिर कुचल किए कई टुकड़े..फिर पहुंची थाने
लिव इन में रह रही गर्लफ्रेंड ने प्रेमी की हत्या, सिलबट्टे से सिर कुचल किए कई टुकड़े..फिर पहुंची थाने
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दिल दहला देने वाली वारदात हमीरपुर जिले के राठ कस्बे से बुधवार को सामने आई है। जहां 21 साल की वर्षा नाम की लड़की ने अपने 23 वर्ष के प्रेमी वीरेंद्र अनुरागी का सिर सिलबट्टे से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह महिला थाने पहुंची और अपने सास-ससुर पर मारपीट करने का आरोप लगाया।
आरोपी लड़की की शिकायत के बाद जब पुलिस उसके घर पहुंची और कमरे का ताला खोला तो युवक खून से लथपथ हालत में जमीन पर पड़ा था। पूछताछ के दौरान लगातार युवती अपने बयान बदल रही थी, जब सख्ती से सवाल पूछे तो अपना गुनाह कबूलते हुए कहा कि हां मैंने ही प्रेमी की हत्या की है।
लड़की ने पुलिस को बताया कि वह वीरेंद्र अनुरागी से प्यार करती थी, पिछले 3 महीने से हम दोनों बिना शादी के लिव इन रह रहे थे। लेकिन आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था। वहीं पड़ोसियों ने बताया कि वर्षा और अनुराग के बीच मंगलवार शाम 6 बजे से ही झगड़ा होने लगा था। दोनों की आवाज गांव तक सुनाई दे रही थी। इसके बाद वर्षा ने वीरेंद्र के सिर पर पत्थर दे मारा, फिर सिर सिलबट्टे से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद वह घर से भाग गई
वहीं मामले की जांच कर रहे राठ कोतवाली के एसएचओ केके पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। जिस वक्त युवती ने इस घटना को अंजाम दिया उस दौरान मृतक की मां नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में खाना बनाने गई थी। वहीं छोटा भाई अनिल जूते की दुकान में काम करने चला गया। इसी दौरान युवक और युवती के बीच विवाद हुआ और लड़की से उसकी हत्या कर दी। लड़की को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक के परिवार का कहना है कि हमे नहीं पता था कि जिसको हम अपनी बहू समझ रहे थे वह खूनी निकली। जो अपने ही होने वाले पति की इस तरह हत्या कर देगी। वीरेंद्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल है, वह बिलखते हुए कह रहे हैं कि मेरे बेटे को मारकर भाग गई वो। पुलिस पीड़ित परिवरा को दिलासा देते हुए।
वहीं इस मामले पर गांव के लोगों का कहना है कि वर्षा देखने में बहुत ही भोली और सीधी लगती थी। हम अक्सर कहते थे कि वीरेंद्र बहुत किस्मत वाला है जो इतनी अच्छी लड़की उसको मिली गई। लेकिन क्या पता था कि जिसे हम जिंदगी बानने वाली समझ रहे थे, वह ही उसकी जिंदगी खत्म कर देगी।