- Home
- States
- Uttar Pradesh
- यहां चाट-समोसे बेचने वाले करोड़पति, कोरोनाकाल में खरीदी करोड़ों की प्रापर्टी..हकीकत जान अधिकारी हैरान
यहां चाट-समोसे बेचने वाले करोड़पति, कोरोनाकाल में खरीदी करोड़ों की प्रापर्टी..हकीकत जान अधिकारी हैरान
- FB
- TW
- Linkdin
कानपर में 256 लोग निकले करोड़पति..
दरअसल, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में बिग डेटा सॉफ्टवेयर, आयकर विभाग और जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच के दैरान यह खुलासा हुआ है। इनकम टैक्स की इस रेड में सिर्फ कानुपर अकेले शहर में 256 लोग ठेला लगाकर धंधा करने वाले करोड़पति निकले हैं। लेकिन आयकर और जीएसटी टैक्स के नाम पर विभागों को एक रुपया भी नहीं दे रहे थे। टीम ने इन लोगों से पूछताछ कर संपत्ति का ब्यौरा निकलवा रही है।
इनकम टैक्स विभाग ने एक-एक ठेले पर रखी कड़ी नजर
बताया जा रहा है कि कानपुर आयकर विभाग की तरफ से शहर में गरीबी दिखाकर करोड़पति बन रहे लोगों को पर पिछले कई दिन से नजर रख रहा था। इसके लिए अलग-अलग इलाकों में टीमें गठित की थीं। जिसके बाद गली मोहल्लों में ठेले लगाकर मोटी कमाई करने वालों का डेटा जुगाड़ा गया। जब इनके बैंक खाते के बारे में पता किया गया था अधिकारियों के होश उड़ गए। क्योंकि यह लोग सिर्फ गरीबी का दिखाता करके कमाई करते थे और कोई टैक्स नहीं भर रहे थे।
पान बेचने वाले ने कोरोनाकॉल में खरीदी 5 करोड़ की संपत्ति
आयकर विभाग के अधिकारों ने बताया कि कानपुर के कई व्यपारियों ने जीएसटी रजिस्ट्रेशन के नाम पर एक रुपया टैक्स नहीं दिया था। जबकि इस दौरान इन लोगों ने चार साल में 375 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी खरीद ली। इसके बााद विभाग ने इन लोगों की लिस्ट निकालना शुरू कर दी। पता चला कि बिरहाना रोड पर पान की दुकान चलाने वाले दो दुकानदारों ने कोरोना काल में 5 करोड़ की प्रापर्टी खरीदी है। वहीं स्वरूप नगर और हूलागंज इलाके में दो लोग ठेले पर खस्ता बेचकर हर महीने करीब एक लाख से ज्यादा की कमाई कर रहे थे।
कबाड़ी निकले 10 करोड़ की संपत्ति के मालिक
लालबंगला के एक और बेकनगंज के दो कबाड़ियों ने दो साल में दस करोड़ से ज्यादा की संपत्तियां बना ली हैं। ऐसे ही कई छोटे-मोटे व्यापारी सामने आए जिन्होंने करोड़ों रुपए का निवेश कर रखा है। जबकि उनकी हालत देखकर कोई कहेगा कि यह तो किसी तरह अपना पेट पाल रहे हैं।
लाखों रुपए तो ठेले लगाने का देता है किराया
आयकर विभाग की जांच में सामने आया है कि कानपर के सबसे पॉश इलाके माने जाने वाले मालरोड रोड़ पर एक खस्ते का ठेला लगाता है। उसका खस्ता खाने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं। हालांकि उसके शहर में और भी कई जगहों पर ठेला लगते हैं। बताया जा रहा है कि ये ठेले वाला ठेला लगाने के लिए एक लाख रुपए से ज्यादा का तो किराया ही देता है। तो सोचिए उसकी कमाई कितनी होगी।