- Home
- States
- Uttar Pradesh
- तस्वीरें देखिए कितना भयावह था बाराबंकी हादसा: जिंदा बचे शख्स ने सुनाई आंखों देखी..कैसे सामने से आई मौत
तस्वीरें देखिए कितना भयावह था बाराबंकी हादसा: जिंदा बचे शख्स ने सुनाई आंखों देखी..कैसे सामने से आई मौत
बाराबंकी. उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया, जिसमें 19 मजदूरों की मौत हो गई, हालांकि अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। वहीं 24 गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है। यह एक्सीडेंट लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ, जहां डबल डेकर बस को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने पीछे से टक्कर मार दी। पढ़िए कैसे 40-50 यात्रियों की क्षमता वाली बस में भरे थे 130 से ज्यादा यात्री...

दरअसल, वॉल्वो बस नंबर यूपी 22 टी 7918 हरियाणा से बिहार जा रही थी। लेकिन रास्ते में खराब हो जान के कारण वह सड़क किनारे खड़ी थी। कई मजदूर सड़क पर ही लेटे हुए थे। इसी दौरान सामने तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने बस को टक्कर मार दी और लोगों को रौंदते हुए चला गया। क्योंकि रात होने के चलते अधिकतर लोग तो गहरी नींद में थे। बताया जाता है कि कई के तो नींद में ही सांसे थम गईं।
हादसे के चश्मदीद और बस यात्री फौनी साहनी ने बताया कि वह मूल रुप से बिहार के रहने वाले हैं और मजदूरी करने के लिए हरियाणा के अंबाला गए थे। मंगलवार को सभी लोग अपने घर लौट रहे थे। 40-50 यात्रियों की क्षमता वाली बस में कंडेक्टर और ड्राइवर ने ठूंस-ठूंसकर 130 से ज्यादा यात्री भर लिए। इस दौरान कुछ लोगों ने बैठने से मना किया तो उनपर बस मालिक ने दबाव बनाया।
कुछ दूर चलते ही बस का बेलन टूट गया, जिसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। रात होने के की वजह कुछ लोग बस में तो कुछ सड़क पर सो गए। तभी ट्रक ने बस को पीछे से टक्कर मार दी। अगर ड्राइवर बस को सड़क से थोड़ा दूर लगाता तो शायद यह एक्सीडेंट नहीं होता। साथ ही इतनी सवारियां नहीं भरता तो भी उसका बेलन नहीं टूटता।
हादसे के चश्मदीद ने बताया कि ट्रक ने जब टक्कर मारी तो बस कुछ दूर घिसटती चली गई। इसके बाद मैंने पीछे देखा तो सड़क पर खून ही खून बिखरा हुआ था। मांस के लोथड़े तास के पत्ते की तरह बिखरे हुए पड़े थे। वहीं कुछ लोग खून से लथपथ होकर बुरी तरह चीख रहे थे। मैंने अपनी पूरी जिंदगी में इतना खतरनाक एक्सीडेंट कभी नहीं देखा।
युवक ने बताया कि इस हादसे ने मेरे अपने 6 साथी खो दिए। हम अक्सर समय साथ रहते थे, कहीं भी काम करने के लिए साथ जाते थे। लेकिन बस मालिक की गलती से वह मुझे छोड़कर चले गए। युवक ने बताया कि यह सब बस मालिक की गलती से हुआ। कहां हम रोजी रोटी के लिए दूसरे राज्य गए थे, लेकिन घर आते समय ही वह दुनिया छोड़ गए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।