- Home
- States
- Uttar Pradesh
- बिना कोचिंग के अनुराग ने 12वीं में पूरे प्रदेश में किया टॉप, IAS बनने का है ख्वाब; पिता चलाते हैं दुकान
बिना कोचिंग के अनुराग ने 12वीं में पूरे प्रदेश में किया टॉप, IAS बनने का है ख्वाब; पिता चलाते हैं दुकान
- FB
- TW
- Linkdin
यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में बागपत के बड़ौत इलाके के रहने वाले अनुराग मालिक ने प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। अनुराग के पिता प्रमोद मालिक घर के पास ही एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं।
अनुराग ने बिना किसी कोचिंग का सहारा लिए ये मुकाम हासिल किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि उनकी इस सफलता में मेहनत के साथ ही माता-पिता व गुरुजनों का आशीर्वाद भी शामिल है।
अनुराग का कहना है कि बचपन से ही उनकी तमन्ना कलेक्टर बनने की रही है। वह शुरू से अपना यही लक्ष्य मानकर पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह 14 से 16 घंटे तक पढाई करते हैं। कभी-कभी ये समय 18 घंटे तक भी पहुंच जाता है।
अनुराग ने इस सफलता के बाद भगवान का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरे साथ साथ परिजनों ने भी बहुत मेहनत की थी। पढ़ाई के दौरान मेरा ध्यान रखा। कब क्या पढ़ाना है इसका पूरा टाइम टेबल बनाया। अनुराग ने बताया कि उन्होंने कभी किसी विषय को ज्यादा या कम महत्व नहीं दिया,सारे विषयों को एक तरीके से ही पढ़ा।
अनुराग ने बताया कि उनके परिजन बस एक ही चीज पर फोकस करते थे कि बेटा आआगे चलकर नाम रोशन करे। इसके लिए पूरे परिवार ने मेरा साथ दिया। मम्मी ने कभी मुझे एक भी काम करने को नहीं कहा। उन्होंने हमेशा खुद से सारे काम कर लिए ताकि मुझे पढ़ाई में डिस्टर्बेंस न हो। वह हमेशा सिर्फ पढ़ाई में मन लगाने के लिए प्रेरित करती थीं।