- Home
- States
- Uttar Pradesh
- योगी सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लाए जाएंगे देश के कोने-कोने से यूपी के लोग
योगी सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लाए जाएंगे देश के कोने-कोने से यूपी के लोग
लखनऊ (Uttar Pradesh) । योगी सरकार दूसरे राज्यों में फंसे यूपी के लोगों को बड़ी राहत दी है। पैदल घर आने वालों का भी दर्द महसूस करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक और आदेश दिया है। जिसके मुताबिक अन्य प्रदेशों को हर सम्भव मदद पहुंचाते हुए और रेलवे का सहयोग लेते हुए प्रत्येक व्यक्ति को वापस लाने की व्यवस्था की जाए। चाहे वो देश के किसी भी कोने में क्यों न हो। उन्होंने कहा कि ये सेवा प्रदेश सरकार की ओर से पूर्णतः निःशुल्क है। इसके लिए किसी भी व्यक्ति को कोई शुल्क नहीं देना है।

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 178 ट्रेनें और आने वाली हैं, जो आजकल में प्रदेश पहुंच जाएंगी। प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए होम क्वारांटाइन की व्यवस्था की जा चुकी है, उनका पूरा डेटा इकट्ठा कर लिया गया है। आने वाले लोगों की भोजन-पानी की व्यवस्था का निर्देश भी सीएम ने दिया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अबतक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यूपी आ चुकी हैं। इन ट्रेनों में 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग वापस प्रदेश आ चुके हैं। कुल मिलाकर 21 लाख लोग और श्रमिक विभिन्न माध्यमों और प्रदेशों से यूपी में आ चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर में 163 ट्रेनों में 2 लाख से अधिक लोग आए हैं, जोकि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि अबतक गुजरात से 397, महाराष्ट्र से 213, पंजाब से 171, दिल्ली से 59 समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से लगातार कई ट्रेनें आ चुकी हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि वाराणसी में अब 2 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आने की व्यवस्था की गई है। हमारे प्रदेश में लगभग 52 स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर ट्रेनें आ रही हैं और पहली बार पीलीभीत जैसी जगह पर भी 1200 लोगों को लेकर एक ट्रेन आई है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने लोगों अपील करते हुए कहा कि दिल्ली से कोई पैदल या निजी वाहन से ना आए। दिल्ली से प्रतिदिन लगभग 10-12 ट्रेनों के चलने की व्यवस्था है। पर्याप्त संख्या में लोग वहां आ रहे हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।