- Home
- States
- Uttar Pradesh
- योगी सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लाए जाएंगे देश के कोने-कोने से यूपी के लोग
योगी सरकार का बड़ा फैसला, फ्री में लाए जाएंगे देश के कोने-कोने से यूपी के लोग
- FB
- TW
- Linkdin
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में 178 ट्रेनें और आने वाली हैं, जो आजकल में प्रदेश पहुंच जाएंगी। प्रवासी कामगारों और श्रमिकों के लिए होम क्वारांटाइन की व्यवस्था की जा चुकी है, उनका पूरा डेटा इकट्ठा कर लिया गया है। आने वाले लोगों की भोजन-पानी की व्यवस्था का निर्देश भी सीएम ने दिया है।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अबतक 1018 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें यूपी आ चुकी हैं। इन ट्रेनों में 13 लाख 54 हजार से अधिक लोग वापस प्रदेश आ चुके हैं। कुल मिलाकर 21 लाख लोग और श्रमिक विभिन्न माध्यमों और प्रदेशों से यूपी में आ चुके हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह ने जानकारी देते हुए बताया कि गोरखपुर में 163 ट्रेनों में 2 लाख से अधिक लोग आए हैं, जोकि पूरे देश में एक रिकॉर्ड है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि अबतक गुजरात से 397, महाराष्ट्र से 213, पंजाब से 171, दिल्ली से 59 समेत देश के विभिन्न प्रदेशों से लगातार कई ट्रेनें आ चुकी हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि वाराणसी में अब 2 रेलवे स्टेशनों पर ट्रेनों के आने की व्यवस्था की गई है। हमारे प्रदेश में लगभग 52 स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर ट्रेनें आ रही हैं और पहली बार पीलीभीत जैसी जगह पर भी 1200 लोगों को लेकर एक ट्रेन आई है।
अपर मुख्य सचिव गृह ने लोगों अपील करते हुए कहा कि दिल्ली से कोई पैदल या निजी वाहन से ना आए। दिल्ली से प्रतिदिन लगभग 10-12 ट्रेनों के चलने की व्यवस्था है। पर्याप्त संख्या में लोग वहां आ रहे हैं।