- Home
- States
- Uttar Pradesh
- दूसरे राज्यों में नौकरी करने वालों को सैलरी दिलाएगी योगी सरकार, शुरू की कवायद
दूसरे राज्यों में नौकरी करने वालों को सैलरी दिलाएगी योगी सरकार, शुरू की कवायद
| Published : Apr 11 2020, 08:55 AM IST / Updated: Apr 11 2020, 09:05 AM IST
दूसरे राज्यों में नौकरी करने वालों को सैलरी दिलाएगी योगी सरकार, शुरू की कवायद
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने केंद्र सरकार ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत सभी नियोक्ताओं को अपने संस्थान व दुकान आदि में कार्यरत कर्मियों व मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान बिना किसी कटौती के करने के निर्देश दिए हैं। इनमें उद्योग, निजी कंपनी, कार्यालय, व्यावसायिक संस्थान, दुकान आदि आते हैं। (फाइल फोटो)
25
मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने दूसरे प्रांतों में फंसे लोगों की खाने-पीने आदि की समस्याओं का संबंधित प्रदेश के अधिकारियों से संवाद कर समाधान कराया जाए, ताकि लॉकडाउन खुलने की स्थिति में भगदड़ न हो। (फाइल फोटो)
35
मुख्य सचिव ने कहा कि जहां से लगातार शिकायतें आ रहीं हैं, वहां के मुख्य सचिव को शिकायतें उपलब्ध करा दी जाएं, ताकि शिकायतों पर प्रभावी कार्यवाही हो सके। (फाइल फोटो)
45
मुख्य सचिव ने दूसरे राज्यों को यूपी में उनके प्रदेश के निवासियों की संख्या तथा उनके प्रदेश में यूपी के निवासियों की संख्या भी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। (फाइल फोटो)
55
मुख्य सचिव ने नोडल अधिकारियों को अन्य प्रदेशों के अधिकारियों से बात कर यूपी की तरह कम्युनिटी किचन व शेल्टर होम की सूचना ऑनलाइन कराने का आग्रह करने का निर्देश दिया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार मीटिंग कर व्यवस्था की समीक्षा कर रहे हैं। (फाइल फोटो)