- Home
- Viral
- लॉकडाउन में 3 भाइयों ने देखी स्पाइडरमैन, वैसी ही ताकत की चाह में खुद को जहरीली मकड़ी से कटवाया, फिर...
लॉकडाउन में 3 भाइयों ने देखी स्पाइडरमैन, वैसी ही ताकत की चाह में खुद को जहरीली मकड़ी से कटवाया, फिर...
- FB
- TW
- Linkdin
मामला बोल्विया के एक छोटे से गांव से सामने आया। यहां एक ही परिवार के तीन बच्चे, जिनकी उम्र 8, 10 और 12 साल बताई जा रही है, को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
इन बच्चों ने गांव के मैदान में बकरी चराते हुए एक जहरीली काली मकड़ी को पकड़ा और उससे खुद हो कटवा लिया। मकड़ी के काटते ही उनके मुंह से झाग आने लगा और वो बेहोश हो गए।
दरअसल, इन बच्चों ने लॉकडाउन में स्पाइडरमैन फिल्म देखी थी। साथ ही उन्होंने इस सुपरहीरो की किताब भी पढ़ी थी।
तीनों बच्चे स्पाइडरमैन से काफी प्रभावित थे। वो उसी की तरह शक्तियां भी पाना चाहते थे। फिल्म में उन्होंने देखा था कि कैसे मकड़ी के काटने के बाद हीरो के अंदर शक्तियां आती है?
इस कारण जब खेत में उनकी नजर ब्लैक विडो प्रजाति की एक मकड़ी पर पड़ी तो तीनों ने उसे पकड़ लिया। इसके बाद बारी-बारी से भाइयों ने खुद को उससे कटवाया।
इसके बाद तीनों को आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट करवाया गया, जहां उनकी हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
बोलिवियन मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ के एपिडेमियोलॉजी के चीफ ने बताया कि ये मकड़ी काफी हद तक स्पाइडरमैन फिल्म में दिखाई गई मकड़ी जैसी लगती है। इस कारण ही बच्चों ने खुद को इससे कटवाया होगा।
बच्चों को मकड़ी के काटने के बाद जोड़ों में दर्द, बुखार और मिर्गी आने लगी। सभी को अस्पताल के आईसीयू में एडमिट करवाया गया है।
बता दें कि ब्लैक विडो मकड़ी रैटल स्नेक से भी ज्यादा जहरीली होती है। इसके काटने के बाद जान का बचना काफी मुश्किल होता है।