तलाक के बाद Tinder पर आई 50 की औरत, 22 के लड़के से मुलाक़ात के बाद अब करने वाली है शादी
हटके डेस्क: आज के ज़माने में डेटिंग ऐप्स का इस्तेमाल कई सिंगल लोग करते हैं। कई लोगों को इन ऐप्स से मनपसंद जीवनसाथी भी मिल जाता है। लोग अपनी तन्हाई से ऊबकर इन ऐप्स पर पार्टनर की तलाश करते हैं। नॉर्थ कैरोलिना में रहने वाली 50 साल की शेरोन हॉकिंस का जब तलाक हुआ तो वो काफी अकेली रह गईं। इस अकेलपन से निकलने के लिए उन्होंने डेटिंग ऐप टिंडर डाउनलोड किया। इसपर उन्होंने लड़कों की ऐज 19 साल तक की रखी। इस वजह से उनका मैच 22 साल के पैरी हॉप्स्टीन से हो गया। दोनों ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया। अब दोनों सगाई कर चुके हैं और इस साल के आखिरी तक शादी का प्लान कर रहे हैं। हालांकि, उम्र के फासले की वजह से उन्हें लोगों के ताने भी सुनने पड़ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर 50 साल की एक महिला शेरोन ने अपनी लवस्टोरी शेयर कर सुर्खियां बटोरी। दादी बन चुकी शेरोन ने तलाक के बाद अपने अकेलपन से निकलने के लिए टिंडर इनस्टॉल किया और वहां अपने प्यार से मिली।
टिंडर पर शेरोन को 22 साल के पैरी से प्यार हो गया। पैरी मर्चेंट नेवी में हैं। वहीं शेरोन एक स्कूल में टीचर है। दोनों के बीच 28 साल का अंतर है। लेकिन प्यार ने उम्र के फासले को मिटा दिया।
दोनों ने टिंडर पर मुलाकात के बाद कुछ समय तक डेट किया। इसके बाद दोनों ने सगाई कर ली। अब इस साल के अंत तक दोनों ने शादी का प्लान बनाया है। इस शादी से पैरी के परिवार को कोई दिक्कत नहीं है।
हालांकि, जब भी दोनों बाहर जाते हैं, लोग ज्यादातर इस कपल को मां-बेटा समझ बैठते हैं। लेकिन शेरोन का कहना है कि उसे इस बात से कोई शर्म नहीं है कि उसकी उम्र पैरी की मां जितनी है। दोनों प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं।
तीन बच्चों की दादी शेरोन ने 2020 में अपने तलाक के बाद टिंडर डाउनलोड किया था। उसने ऐप में लड़कों की उम्र 19 साल रखी थी। इस वजह से उनका मैच पैरी से हुआ। नेवी यूनिफॉर्म देखते ही वो पैरी पर फ़िदा हो गई थीं।
शेरोन ने बताया कि जब वो शादीशुदा थी, तब उसने फील किया था कि कम उम्र के लड़के उसे आकर्षित करते हैं। वो हमेशा छिपकर बीस साल के लड़कों को देखती थी। इसके बाद 2015 में उसका तलाक हुआ।
तलाक के कुछ समय तक उसे काफी अकेलापन लगा। इसके बाद उसने अपना समय अपने बच्चों और पोते-पोतियों के साथ बिताना शुरू किया। लेकिन 2020 में उसे पार्टनर की जरुरत महसूस हुई। तब उसने टिंडर इनस्टॉल किया।
पैरी से मिलने के बाद जब उसने अपनी ऐज बताई तो उसे यकीन नहीं हुआ। पैरी मानने को तैयार नहीं था कि शेरोन 50 साल की है। उसे वो ज्यादा से ज्यादा 30 की लगी। साथ ही जब उसे पता चला कि वो तीन बच्चों की दादी है, तब भी हैरान रह गया था।
लेकिन ये बातें भी पैरी को हिला नहीं पाई। बीच में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था लेकिन फिर उन्हें अहसास हुआ कि दोनों एक-दूसरे के बिना जी नहीं पाएंगे। प्यार के आगे उम्र भी आड़े नहीं आया। अब जल्द ही दोनों शादी करने वाले हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News