- Home
- Viral
- 19 साल की जवान बेटी को आज भी नहलाती है 55 की मां, तस्वीरें देख बोले लोग- कोई इन्हें डॉक्टर के पास ले जाओ
19 साल की जवान बेटी को आज भी नहलाती है 55 की मां, तस्वीरें देख बोले लोग- कोई इन्हें डॉक्टर के पास ले जाओ
- FB
- TW
- Linkdin
फ्लोरिडा में रहने वाली 55 साल की मैरी और 19 साल की जेन्सेन बीच मां बेटी हैं। दोनों TLC चैनल के एक रियलिटी शो में साथ दिखे।
इस कार्यक्रम के एक एपिसोड में मां-बेटी को साथ नहाते हुए देखा गया। इस सीक्वेंस पर जमकर बवाल हुआ। जब मैरी से इसपर बात की गई तो उसने बताया कि दोनों तबसे साथ नहा रहे हैं, जबसे उसकी बेटी 5 साल की थी।
दोनों के दिन की शुरुआत साथ नहाने से ही होती है। लाइव टीवी में हुए एक इंटरव्यू में दोनों ने कहा कि ये उनके दिन का सबसे बेस्ट पार्ट होता है। जारी की गई तस्वीरों में मैरी अपनी बेटी के बालों शैंपू लगाकर धोती नजर आई। साथ ही वो अपनी बेटी को नहाते वक्त डिरेक्शंस भी देती है
साथ नहाने को लेकर हो रहे बवाल पर 19 साल की जेन्सेन ने कहा कि उसे अपनी मां का टच काफी आराम देता है। इसमें कुछ भी अजीब नहीं है। उसे काफी सुरक्षित महसूस होता है।
इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोगों ने मां-बेटी के रिश्ते पर जमकर निशाना साधा। लेकिन जेन्सेन अपनी मां के बचाव में सामने आई। उसने कहा कि वो अपनी मां से बेहद प्यार करती है और साथ नहाने से उनका प्यार और बढ़ता है।
इस रियलिटी शो में आने से पहले भी मां-बेटी साथ ही रहती थी। जेन्सेन को ऐसा लगता है कि अगर वो अपनी मां से अलग होगी, तो उसकी मां परेशान हो जाएगी।
न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में मां-बेटी ने कहा कि साथ नहाने से दोनों के बीच काफी स्ट्रांग कनेक्शन हो गया है। साथ ही मैरी ने इंटरव्यू में अपनी बेटी को अपनी जिंदगी का प्यार बताया। दोनों साथ ही नहाती हैं, शॉपिंग करती हैं और साथ ही रहती हैं।
वहीं इन तस्वीरों को देखकर लोगों ने इसे बेहूदा बताया। कई लोगों ने मां-बेटी के इस रिश्ते पर सवाल खड़े किये और इसे प्यार बढ़ाना नहीं, अश्लीलता फैलाना बताया।