- Home
- Viral
- 3 महीने बाद चीन में खुले स्कूल-कॉलेज, बच्चों को कोरोना से बचाएगी यूनिफॉर्म में शामिल हुई ये खास टोपी
3 महीने बाद चीन में खुले स्कूल-कॉलेज, बच्चों को कोरोना से बचाएगी यूनिफॉर्म में शामिल हुई ये खास टोपी
हटके डेस्क। चीन ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि उसने कोरोना वायरस महामारी पर काबू पा लिया है। वैसे, चीन की रूस से लगती सीमा पर कोरोना वायरस संक्रमण के कुछ मामले सामने आए थे, लेकिन वुहान और दूसरे शहरों में लॉकडाउन हटा लिया गया। अब वहां सामान्य कामकाज शुरू हो गया है। वैसे, लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग की नीति का पालन करने के कहा जा रहा है, लेकिन कहीं आने-जाने पर अब रोक नहीं है। इसी बीच, 3 महीने के बाद चीन में स्कूल और कॉलेज खुले हैं। बच्चे स्कूल जाने लगे हैं, लेकिन सावधानी बरतते हुए उन्हें घर में बने खास तरह के हैट पहनने को दिए जा रहे हैं। इन हैट में एक मीटर लंबी स्टिक लगी हुई है, ताकि इसे पहनने के बाद बच्चे एक-दूसरे से दूर रह सकें और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन हो सके। हैट पहने और मास्क लगाए क्लास में बैठे ये बच्चे बहुत ही क्यूट लग रहे हैं। इसी के साथ चीन में कॉलेज भी खुल गए हैं। वहां भी स्टूडेंट्स और स्टाफ को काफी सुरक्षा बरतनी पड़ रही है। मास्क पहनना सबों के लिए जरूरी है, साथ ही हाथ साफ करने के लिए हर जगह सैनिटाइजर रखा गया है। स्टूडेंट्स फीवर चेक कर सकें, इसके लिए भी इक्विपमेंट्स वहां रखे गए हैं। तस्वीरों में देखें चीन में स्कूल-कॉलेज खुलने के बाद कैसा है माहौल।
- FB
- TW
- Linkdin
स्कूल जाने वाले बच्चों को घर में बनाई गई एक खास टोपी पहनने को दी गई है, जिसमें लंबी स्टिक लगी हुई है। इससे बच्चे एक-दूसरे के करीब नहीं आ पाएंगे। साथ ही, सभी बच्चों को मास्क पहनने के लिए दिया गया है।
चीन में कॉलेज भी खुल गए हैं। स्टूडेंट्स क्लास अटेंड करने के लिए जा रहे हैं, लेकिन उन्हें मास्क पहनने के साथ सुरक्षा के दूसरे जरूरी उपाय करने पड़ रहे हैं।
चीन में एक हाईस्कूल की क्लास में बैठे स्टूडेंट्स। सभी स्टूटेंड्स के अलग-अलग बैठने की व्यवस्था की गई है और सबों ने मास्क पहन रखे हैं।
एक हाईस्कूल में क्लास में जाने से पहले स्टूडेंट्स सैनिटाइजर से हाथ साफ कर रहे हैं।
लॉकडाउन टूटने के बाद एक महिला को सैनिटाइज करते हेल्थ वर्कर्स।
चीन के एक एजुकेशनल इंस्टीट्यूट का भव्य प्रवेश द्वार। यहां अब स्टूडेंट्स वापस लौटने लगे हैं।
चीन के एक स्कूल में बच्चे को तस्वीर के जरिए पढ़ाती टीचर। दोनों ने मास्क पहन रखे हैं।
चीन के शिक्षण संस्थानों में एंट्री पर ही स्टूडेंट्स और स्टाफ की जांच की जा रही है। इसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की परमिशन दी जाती है।
;चीन के स्कूलों में फीवर जांच करने के लिए भी मशीनें लगाई गई हैं। स्टूडेंट्स और स्टाफ थोड़ी भी दिक्कत महसूस होने पर बुखार चेक कर सकते हैं।
चीन के एक हाईस्कूल में पढ़ाई का काम चल रहा है। एक टीचर जहां ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को पढ़ा रहे हैं, महिला शिक्षक बच्चों की कापियां चेक कर रही हैं।
स्कूल में एक लड़की सैनिटाइजर से अपने हात साफ कर रही है। सबों ने मास्क पहन रखे हैं।
क्लास में ध्यान से ब्लैकबोर्ड की तरफ देखती एक स्टूडेंट। क्लास में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा गया है।