खटारा बस को खरीदकर लव बर्ड्स ने बनाया अपना आशियाना, अंदर का लुक उतना ही अट्रैक्टिव
हटके डेस्क : हर इंसान का सपना होता है उसका अपना घर हो, जहां वो अपने पार्टनर के साथ हंसी-खुशी जिंदगी बिता सके। लेकिन महंगाई के इस जमाने में घर खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं रही है। हालांकि अमेरिका में रहने वाले दो प्रेमियों ने इसका भी हल निकाल लिया, जब घर खरीदने या उसका किराया देने के लिए दोनों के पास पैसे नहीं थे, तो उन्होंने एक पुरानी खटारा बस खरीदकर उसे ही अपना आशियाना बना लिया। अब इस डबल डेकर पैसेंजर बस को अंदर से देखकर हर किसी के होश उड़ जाएंगे।

अमेरिका की रहने वाली चार्ली मैकविकार और उनके बॉयफ्रेंड ल्यूक वाकर ने एक ऐसा घर बनाया है, जो सभी के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस घर को देखने वालों का मुंह खुला का खुला रह गया।
बाहर से आम पैसेंजर बस की तरह दिखने वाली डबल डेकर बस दरअसल, चार्ली और ल्यूक का घर हैं। 544 स्क्वेयर फुट बस में बना ये घर ऐसा वैसा नहीं बल्कि सभी सुविधाओं से लेस है।
इस आलीशान घर के अंदर फायर प्लेस, बाथटब, लकड़ी से जलने वाला स्टोव और अलमारी भी है। किचन में माइक्रोवेव ओवन, फार्म हाउस सिंक, फ्रिज भी है। यहां तक की कपड़े धोने के लिए वाशिंग मशीन भी रखी हुई है। बैडरूम में एक बिस्तर और टीवी रखा गया है।
लिविंग रूम की खूबसूरती भी देखने के लायक है। बेहतरीन नजारा और चाय का लुत्फ उठाने के लिए ये खास जगह बनाई गई है। जहां दोनों आराम से बैठकर मौसम का आनंद लेते हुए चाय की चुस्कियां ले सकते हैं।
ये एक ऐसा घर है जिसे आप अपनी इच्छानुसार कहीं भी शिफ्ट कर सकते हैं। जब मन हो तो बीच किनारे अपना घर बना लिया, तो कभी बर्फीलों पहाड़ों के बीच जाकर रहने लगे। हालांकि चार्ली और ल्यूक ज्यादातर इस बस को अपने पिता की जमीन पर ही खड़ा रखते हैं।
डबल डेकर बस में रहना चार्ली और ल्यूक दोनों को अच्छा लगता है। लॉकडाउन के बाद से वे यहां रहकर काम भी करते हैं। इस बस में वाई-फाई, बिजली और पानी का इंतजाम भी किया गया है। वे जल्द ही इस घर में एसी भी लगवाने वाले हैं।
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News