- Home
- Viral
- आखिर कौन है Facebook से लेकर Twitter तक पर छाया ये बूढ़ा, जिसकी फोटो बॉलीवुड स्टार्स भी कर रहे हैं शेयर
आखिर कौन है Facebook से लेकर Twitter तक पर छाया ये बूढ़ा, जिसकी फोटो बॉलीवुड स्टार्स भी कर रहे हैं शेयर
हटके डेस्क: इंटरनेट की दुनिया कुछ ऐसी है कि इसपर चीजें पलभर में वायरल हो जाती हैं। अचानक ही सोशल मीडिया पर आपको एक ही चीज जब बार बार देखने को मिलने लगे तो समझ जाइये कि ये तो वायरल हो चुका है। इन दिनों चाहे आप फेसबुक खोलें या इंस्टाग्राम आपके फीड में ये बूढ़े चाचा हाथों के ग्लव्स और मुंह पर मास्क लगाए नजर आ जाएंगे। ऐसे में कई लोगों को पता ही नहीं है कि ये शख्स कौन है और इसकी तस्वीर इतनी वायरल क्यों हो रही है? अगर आपने भी इसकी तस्वीर देखी है और अभी तक इसके पीछे का पूरा मामला नहीं जानते तो अब जान जाएंगे...

बीते कुछ दिनों से इंटरेनट पर ये बुजुर्ग शख्स आपको हर कहीं नजर आ रहा होगा। कोट पहने, मुंह पर मास्क लगाए और हाथों में ग्लव्स लगाए इस शख्स को अगर आप नहीं पहचान पाए तो बता दें कि ये हैं अमेरिकी सांसद बर्नी सैंडर्स।
अमेरिका के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में बर्नी को कुछ इस तरह से स्पॉट किया गया था। वो एक कुर्सी पर सबसे दूर अलग सोशल डिस्टेंसिंग कर बैठे थे। उनके लुक्स ने लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते इस तस्वीर पर मीम्स बनने लगे।
बर्नी की इस फोटो की खूब चर्चा हो रही है। एक कुर्सी पर बैठे बर्नी की कई फनी तस्वीरें लोग शेयर कर रहे हैं। ना सिर्फ कॉमन लोग बल्कि कई सेलेब्स भी इस मजेदार मीम को शेयर करने से खुद को रोक नहीं पाए।
भारत में ही मलाइका अरोड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण ने भी इसे शेयर किया। अब तो इसे बाकायदा बर्नी सैंडर्स अटायर कैंपेन की तरह ही चलाया जा रहा है। मार्केट में बर्नी की इस तस्वीर के प्रिंट के स्वेटर्स और टीशर्ट भी बिक रहे हैं।
कभी ख़ुशी कभी गम फिल्म का ये सीन तो आपको याद ही होगा। लेकिन क्या आपने कभी सोचा भी था कि इसमें कभी शाहरुख़ को कोई रिप्लेस भी कर पाएगा?
हम साथ साथ हैं का ये पोस्टर भी बर्नी के प्रभाव से अछूता नहीं रह पाया।
कुछ कुछ होता है के इस सीन को देखने के बाद अब आप बिना हंसे नहीं रह पाएंगे।
कई फिल्मों में बर्नी के कैरेक्टर को मीम्स में घुसा दिया गया।
लोगों को ये काफी फनी लग रहे हैं और सभी इसे शेयर भी कर रहे हैं।
मिर्जापुर के इस सीन में बाबूजी की जगह मीम बनाने वाले ने बर्नी को ही बिठा दिया।
लीजिये, शाहरुख़ और दीपिका के साथ चेन्नई की ट्रेन के लिए बर्नी ने भी वेट कर लिया।
जोधा अकबर में क्या आपने भी कर दिया था बर्नी को मिस?
इस मीम को देखकर क्या कहना चाहेंगे आप?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News