- Home
- Viral
- मां के गर्भ से ऐसी चीज लिए बाहर निकला ये बच्चा, देखते ही डॉक्टर्स ने खींच ली तस्वीर, लोगों ने कहा- चमत्कार
मां के गर्भ से ऐसी चीज लिए बाहर निकला ये बच्चा, देखते ही डॉक्टर्स ने खींच ली तस्वीर, लोगों ने कहा- चमत्कार
- FB
- TW
- Linkdin
ये तस्वीरें विएतनाम के हाई फोंग इंटरनेशनल हॉस्पिटल की है। इस अस्पताल के डॉक्टर्स ने एक नवजात बच्चे की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की।
बेबी बॉय की जब डिलीवरी हुई, तो डॉक्टर्स ने देखा कि उसके हाथ में येलो और काले रंग की एक चीज है। ये दरअसल, मां द्वारा यूज किया जा रहा कंट्रासेप्टिव कॉइल था।
बच्चे की डिलीवरी करवाने वाले डॉ त्राण विएत फुओंग ने बताया कि जब बच्चे की डिलीवरी हुई, तो उसने अपने हाथों में इसे काफी मजबूती से पकड़ रखा था।
डॉक्टर को ये काफी इंट्रेस्टिंग लगा इसलिए उसने इसकी तस्वीर खींच ली और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लेकिन डॉक्टर को भी नहीं पता था कि इन तस्वीरों को इतनी चर्चा मिलेगी।
बच्चे की 34 वर्षीय मां ने बताया कि ये कॉयल उसने दो साल पहले बॉडी में लगवाया था ताकि वो प्रेग्नेंट ना हो जाए लेकिन ये फेल हो गया। क्यूंकि कुछ समय बात पता चला कि वो मां बनने वाली है।
महिला के पहले से दो बच्चे थे। ऐसे में उसे और बच्चे नहीं चाहिए थे। इस कारण उसने कंट्रासेप्टिव तरीका अपनाया था। लेकिन ये सक्सेसफुल नहीं हुआ और महिला प्रेग्नेंट हो गई।
डॉक्टर का कहना है कि किसी कारण से डिवाइस अपनी जगह से हट गया होगा, जिस कारण महिला प्रेग्नेंट हो गई होगी। लेकिन ये शायद पहला मामला है, जिसमें गर्भ से शिशु इसे लेकर बाहर निकला।
बच्चे की वायरल तस्वीर पर लोगों ने कई तरह के कमेंट्स किये। कुछ इसे जिंदगी की जीत बता रहे हैं तो कुछ ने बच्चे को अपने जन्म ना लेने देने का बदला बताया। फिलहाल ये तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है।